जुबिली स्पेशल डेस्क
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बड़ा हादसा हो गया। दरअसल यहां के पिपलोदी गांव में रविवार देर रात ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की वजह से तेरा लोगों की मौत हो गई है।
इसमें चार बच्चे भी शामिल है 15 लोगों के घायल होने की सूचना है।राजगढ़ के जिलाधिकारी हर्ष दीक्षित ने मीडिया को जानकारी दी जा कि घायलों में से 13 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने जानकारी दी कि घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके लिए साथ एंबुलेंस को लगाया गया था। जिलाधिकारी के अनुसार 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
और और रात को यह आंकड़ा तब बढ़ गया जब दो लोगों की और मौत हो गई। अब तक कुल 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोगों के घायल होने की खबर है।
स्थानीय मीडिया की माने तो ट्रैक्टर में राजस्थान के इकलेरा के समीप स्थित मोतीपुरा गांव से तातूडिय़ा परिवार की एक बरात राजगढ़ के पास देहरीनाथ पंचायत के गांव कमालपुर आ रही थी। लेकिन खामखेड़ा से कुछ दूर पिपलौदी मोड़ पर ट्रैक्टर सड़क से उतरकर खाई की तरफ चली गई और संभल नहीं सखी जिससे यह एक बड़ा हादसा हो गया। नहीं नहीं टाइम गिरने के बाद बस पलट गई।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सभी लोग बाराती थे और राजस्थान के मोतीपुरा गांव से आई थी और यहां के कुलमपुर जा रही थी। पुलिस की टीम पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है।
सीएम मोहन यादव ने हर संभव मदद का दिया आश्वासन
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पोस्ट कर लिखा, “राजगढ़ जिले के पीपलोदी रोड पर ट्रैक्टर ट्राली पलटने से राजस्थान के झालावाड़ जिले के 13 लोगों की असमय मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है।
सहित कलेक्टर और एसपी राजगढ़ मौके पर उपस्थित हैं. हम राजस्थान सरकार के संपर्क में हैं और राजस्थान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल, राजगढ़ में जारी है साथ ही गंभीर रूप से घायल कुछ मरीजों को भोपाल रेफर किया गया है।
बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगतों की पुण्यात्मा को अपने चरणों में स्थान प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना है।