Wednesday - 6 November 2024 - 2:34 PM

राजेश बीड़ी मालिक के पौत्र को उठा ले गए बदमाश, 4 करोड़ फिरौती मांगी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बढ़ते अपराधों के बीच कानपुर की तर्ज पर यहां भी एक व्यवसायी के पांच साल के पौत्र के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में भी कानपुर की तर्ज पर अपहरणकर्ताओं ने फोन पर परिजनों से फिरौती की चार करोड़ रुपए की डिमांड की है।

इस घटना को लेकर पुलिस महकमे में खलबली मच गई है। पूरे मामले को लेकर पुलिस की सर्विलांस और एसओजी टीमें जानकारी इकट्ठा करने में जुट गई हैं। पुलिस ने दावा किया है कि शीघ्र ही अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े: भारत में कोरोना को रिकवरी रेट से मिली कड़ी चुनौती

ये भी पढ़े: इन एजेंसियों को क्यों दी जाएगी PAN- बैंक अकाउंट की डिटेल

शुक्रवार को हुई इस वारदात को लेकर यूपी में दहशत का माहौल है। बच्चे के अपहरण के बाद बदमाशों द्वारा परिजन को फोन करके फिरौती मांगी है। उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जाता है कि पहले तो मामला छुपाने का प्रयास किया गया लेकिन बाद में पुलिस को सूचना दी गई।

ऐसे आए थे अपहरणकर्ता

करनैलगंज के मोहल्ला गाड़ी बाजार में कस्बा पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले गुटखा मसाला के एक बड़े विक्रेता राजेश कुमार गुप्ता के पांच वर्षीय पौत्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया।

बताया जाता है कि एक कार से स्वास्थ्य विभाग का परिचय पत्र गले में टांग कर कुछ लोग मोहल्ले में मास्क का वितरण करने के लिए आए और लोगों का नाम एक कागज पर लिख रहे थे। मोहल्ले में सेनिटाइजेशन कराने व सेनिटाइजर का वितरण करने का झांसा भी दिया।

ये भी पढ़े: बाबरी विध्वंस पर बोले आडवाणी और जोशी हम निर्दोष, वीडियो-अखबार सब झूठे

ये भी पढ़े: अत्याधुनिक संचार प्रणाली से लैस होंगी उत्तर प्रदेश की जेलें

बताया जाता है कि अपहरणकर्ता जब राजेश बीड़ी गुप्ता के घर के सामने पहुंचे तो उन्होंने सेनिटाइजर देने की बात कही और 5 वर्षीय बच्चे को साथ में लेकर यह कहते हुए गए कि गाड़ी से सेनिटाइजर निकाल कर दे देते हैं। इतना कहकर बदमाश निकले और गाड़ी के पास पहुंचते ही बच्चे को लेकर फरार हो गए।

फिरौती मांगने पर हुई जानकारी

यह जानकारी परिवार वालों को तब हुई जब बच्चे के पिता हरि गुप्ता के मोबाइल पर बदमाशों ने कॉल किया। अपहरणकर्ताओं ने कहा कि चार करोड़ की व्यवस्था कर लो। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं में कोई महिला शामिल नहीं थी, मगर एक महिला ही कॉल कर फिरौती मांगी। इसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि वॉइस चेंजर के माध्यम से आवाज को बदलकर बात किया गया।

फिलहाल घटना की सूचना मिलने के बाद तत्काल मौके पर पुलिस पहुंच गयी। आज सभी पुलिस अधिकारी व कर्मचारी नगर में शुक्रवार की नमाज होने के कारण लगातार गश्त पर थे। पुलिस की गश्त तेज होने के बावजूद भी अपहरणकर्ताओं ने ऐसी घटना को अंजाम दे दिया।

ये भी पढ़े: इस रिपोर्ट से खुली देश के सरकारी स्कूलों की पोल

ये भी पढ़े: गांधी आश्रम से गांधी आउट मोदी इन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com