जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन के फ़ौरन बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बांदा जेल में मुख्तार अंसारी से मुलाक़ात कर उत्तर प्रदेश के सियासी पारे में उफान ला दिया है. राजभर ने मुख्तार को यह न्योता दिया है कि उत्तर प्रदेश में वह जहाँ से भी चुनाव लड़ना चाहेंगे उन्हें लड़ाया जायेगा.
राजभर की मुख्तार से मुलाक़ात और उन्हें अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने का न्योता यूपी की सियासत में इसलिए भी खलबली मचा रहा है क्योंकि 2017 में अखिलेश यादव ने किसी भी माफिया को समाजवादी पार्टी का टिकट देने से इनकार कर दिया था. मुख्तार अंसारी के भाई सिगबतुल्लाह अंसारी समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुख्तार को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ था.
मुख़्तार अंसारी से मुलाक़ात के बाद ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनका मुख्तार अंसारी से बहुत पुराना रिश्ता है. उनकी पार्टी मुख्तार को उनकी मर्जी की जगह से टिकट देगी.
मुख्तार अंसारी से मुलाक़ात कर निकले ओमप्रकाश राजभर की सभी गाड़ियों की पुलिस अफसरों ने चेकिंग करवाई. इससे नाराज़ ओमप्रकाश राजभर ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार मऊ रैली के बाद से बौखलाई हुई है. इसी खिसियाहट में उनकी गाड़ियों की जांच करवाई गई है. राजभर ने आरोप लगाया कि सरकार उनकी हत्या करवाना चाहती है.
यह भी पढ़ें : गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियों का संघर्ष और योगी की अयोध्या
यह भी पढ़ें : शिवपाल और अखिलेश मिलकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने भारत को अपना एयरस्पेस इस्तेमाल करने से रोका
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली