जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीतिक के सबसे ज्यादा चर्चित चेहरों में से एक सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर एक बार फिर सुर्खियों में है। हाल में मिली चुनावी हार की वजह से उनके हौंसले पस्त नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं आजमगढ़-रामपुर में सपा की हार से पहले कई मौकों पर सपा को नसीहत दी थी।
अखिलेश यादव से उनके रिश्ते अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं। इसके आलावा उन्होंने कई मौकों पर अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा की कड़ी आलोचना की है और बीजेपी प्रेम भी उनका खुलकर सामने आ रहा है। अटकले तो यहां तक लगाई जा रहा है कि वो एक बार फिर बीजेपी के साथ जा सकतेहैं।
इस वजह से बार-बार योगी की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में आए दिए सुभासपा और बीजेपी के गठबंधन की चर्चाएं सुर्खियों में बनी हुई है। भले ही बीजेपी के साथ उनका अभी गठबंधन नहीं हुआ लेकिन आने वाले वक्त में ये संभव नजर आ रहा है।
WATCH | आगामी चुनाव में क्या ओपी राजभर बीजेपी के साथ जाएंगे ?
@akhileshanandd | https://t.co/smwhXUROiK #ABPShikharSammelan #shikharsammelanUP #OmPrakashRajbhar #UttarPradesh #BJP pic.twitter.com/AxUKsf9Zpx— ABP News (@ABPNews) February 15, 2023
बुधवार को सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। इसके बाद अटकले लगायी जा रही है कि बीजेपी के साथ जा सकते हैैं और फिर मंत्री बन सकते हैं। उन्होंने कहा, कि उनके लिए विधायक और मिनिस्टर बनना जरूरी नहीं है।
हमारा मकसद जो बाबासाहेब आम्बेडकर, सावित्रीबाई फुले औऱ मान्यवर कांशीराम ने सिखाया है कि गुलामों को उनकी गुलामी का एहसास कराकर बेडय़िों से मुक्त कराना है।
कांशीराम ने सिखाया था कि समाज का भला करने के लिए किसी के साथ भी जाया जा सकता है। विधान सभा चुनाव में अखिलेश के साथ मिलकर लड़ा था लेकिन हार के बाद उनके सुर अचानक बदल गए है। इसके बाद वो लगातार बीजेपी प्रेम दिखा रहे हैं जबकि बीजेपी भी उनको लेकर ज्यादा कुछ नहीं बोलती है।