जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में जहां भारतीय जनता पार्टी योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों में लगी हुई हैं तो वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।
दरअसल राजभर ने यूपी चुनाव में भाजपा और बसपा पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़ें : हिजाब विवाद : शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर रोक, HC ने खारिज की याचिका
यह भी पढ़ें : यूक्रेन को कमजोर करने के लिए अब रूस अपनाएगा ये रणनीति
यह भी पढ़ें : सत्ता की लड़ाई हारकर, वैचारिक धरातल पर जीत गई समाजवादी पार्टी
उन्होंने दावा किया कि कई सीटों पर दोनों ने आपसी सहमति से उम्मीदवार खड़े किए थे। राजभर ने कहा, “पूर्वांचल की 122 सीटें ऐसी हैं जहां उम्मीदवार भाजपा के दफ्तर में तय हुए लेकिन चुनाव चिन्ह बसपा के दफ्तर में दिया गया। मैं इसके सबूत दे सकता हूं।
122 seats in Purvanchal are such on which candidates were decided at BJP office & symbols were given at BSP office. I can provide evidence for the same. Parties that had been in power for 4 times – be it BSP or Congress – supported BJP. Where did their votes go?: OP Rajbhar (2/2) pic.twitter.com/QnYOhmHRUW
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 15, 2022
उन्होंने कहा कि जो दल 4 बार सत्ता में रहे चाहे वो बसपा हो या कांग्रेस उन्होंने बीजेपी को समर्थन दिया है। आखिर उनका वोट कहां गया?
राजभर ने कहा, ”हमने एक ‘विधानसभा युद्ध समीक्षा’ करने का फैसला किया है। उनकी रिपोर्ट के आधार पर हमारी जो भी कमियां होंगी हम उस पर काम करने की कोशिश करेंगे।”
राजभर ने कहा कि BSP और BJP का मेल हो गया, जो यूपी में बड़ा खेल हो गया।
साल 2017 में बीजेपी के साथ चुनाव लड़कर योगी सरकार में मंत्री बने राजभर ने बाद में अपनी राहें अलग कर लीं और इस चुनाव में सपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़े हैं।
उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जीत को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे और यहां तक कह दिया था कि योगी आदित्यनाथ को भीख मांगने पर मजबूर कर देंगे।
यह भी पढ़ें : यूपी में प्रियंका की असफलता को ढाल बना क्या बोले रावत ?
यह भी पढ़ें : अमेरिका बोला-किसी देश को नहीं करने देंगे रूस की मदद
यह भी पढ़ें : CWC की मीटिंग में हार पर मंथन लेकिन नये अध्यक्ष पर नहीं बनी बात
योगी को गोरखपुर और मोदी-शाह को गुजरात भेज देने की बात कही थी। हालांकि, चुनावी नतीजे आने के बाद उन्होंने कहा कि पहले चरण से ही पता चल गया था कि सपा गठबंधन की हार होने जा रही है।