Monday - 28 October 2024 - 9:51 PM

भाजपा पर बरसे राजभर, कहा-बीजेपी की निकालूंगा अर्थी, राम नाम…

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में सियासी माहौल चुनावी हो गया है। अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरु कर दी है।

बड़ी पार्टियों के साथ-साथ छोटी पार्टियां भी अपने जातिगत समीकरण के हिसाब से उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिल होने के रास्ते तलाश रही हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी रही सुभासपा पार्टी भी बीजेपी से अलग होने के बाद अपनी रणनीति बनाने में लग गई है।

योगी सरकार में मंत्री रहे सुभासपा पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बीजेपी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए राजभर ने कहा कि, ‘ भारतीय जनता पार्टी की अर्थी निकालूंगा और पीछे राम नाम सत्य का नारा लगेगा। इन्होंने समाज को जो धोखा दिया है…ओमप्रकाश राजभर को.. इनको हम गंगा जी और श्मशान घाट पहुंचाएंगे।’ 

ओपी राजभर में मायावती के साथ-साथ कांग्रेस की तारीफ में कसीदे पढ़े। मायावती के शासनकाल की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा कि उनके समय में लॉ एंड ऑर्डर नंबर 1 था तो वहीं कांग्रेस की तारीफ में उन्होंने कहा कि आज मैं फिर से कह रहा हूं जो कांग्रेस ने किया वो किसी ने नहीं किया है।

यह भी पढ़े :   त्रिपुरा में बीजेपी और सीपीएम के बीच हिंसक टकराव

यह भी पढ़े :   करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी, मोबाइल-इंटरनेट सेवा रात 12 बजे तक बंद

भाजपा पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 7 साल से मोदी सरकार है और वह कांग्रेस की बनाई हुई संपत्ति बेचने में लगी हुई है। इसके साथ ही कई जातियों का नाम लेते हुए उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसी जातियां हैं जिनको लोगों ने सुना ही नहीं होगा।

यह भी पढ़े :   सचिन ने मनसुख का मर्डर कराने के लिए प्रदीप शर्मा को दी थी मोटी रकम 

यह भी पढ़े :  डोर-टू-डोर कोरोना वैक्सीनेशन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

यह भी पढ़े :  चुनावी मोड में भाजपा, इन नेताओं को बनाया गया चुनाव प्रभारी   

उन्होंने भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर भी निशाना साधा। जब उनसे सवाल किया गया कि मोर्चे में असदुद्दीन ओवैसी है या नहीं? उसके जवाब में ओपी राजभर ने कहा कि हां हमारे साथ सब लोग हैं। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी 400 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

हाल ही में ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया था कि अगर सपा सिर्फ छोटे दलों से समझौता कर ले, तो अगले विधानसभा चुनाव में पूर्वी उत्तर प्रदेश में बीजेपी को एक भी सीट नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा था कि बीजेपी को लेकर पूरे राज्य की जनता में नाराजगी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com