जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पूर्व मंत्रीमंडलीय सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने जनसँख्या नियंत्रण क़ानून के मुद्दे पर आज मुख्यमंत्री की खूब खिंचाई की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार तो पहले से ही युवाओं को नौकरी नहीं दे पा रही है फिर उसे यह क़ानून बनाने की बात करने की क्या ज़रूरत है कि जिसके दो से ज्यादा बच्चे होंगे उसे सरकारी नौकरी नहीं देंगे.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और योगी सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी सरकार पर तंज़ करते हुए कहा कि जनसँख्या नियंत्रण क़ानून तो कांग्रेस सरकार की योजना थी. कांग्रेस ने चलाई थी हम दो हमारे दो की योजना. बीजेपी तो कांग्रेस के काम को ही आगे बढ़ा रही है.
राजभर ने कहा कि वंचित समाज के लिए पहले एक समान और निशुल्क शिक्षा की योजना लागू करनी चाहिए. लोग जब शिक्षित होंगे तभी तो जनसँख्या नियंत्रण क़ानून को समझ पायेंगे. 15 अगस्त को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने आबादी के नियंत्रण पर बात कह दी तो तीन साल बाद योगी जी को ख्याल आया कि आबादी नियंत्रण के लिए क़ानून लाया जाए.
यह भी पढ़ें : कोरोना की जांच के लिए योगी सरकार ने 11 छोटे जिलों को भी दी नई लैब की सौगात
यह भी पढ़ें : सीएम हेल्प लाइन बनी मददगार, दो साल में साढ़े 54 लाख लोगों की शिकायतें हुईं दूर
यह भी पढ़ें : एसपी सिटी को थप्पड़ मारने वाले बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत क्या सिर्फ तमाशा देखने के लिए है
राजभर ने कहा कि हालत यह है कि यहाँ बच्चा पैदा करने पर छह हज़ार रुपये मिलते हैं जबकि नसबंदी कराने पर दो हज़ार रुपये ही दिए जाते हैं. उन्होंने कहा कि दरअसल योगी वाही बोलते हैं जो उन्हें अधिकारी बताते हैं.