जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि ईमानदारी और पारदर्शिता के सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, मैं समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं। किसी भी कीमत पर।’
उन्होंने अपने ट्विटर पर अपना इस्तीफा पत्र पोस्ट करते हुए इस विषय में जानकारी दी है।
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 16, 2019
रजत शर्मा ने लिखा है कि, प्रिय सदस्यों , जबसे आपने मुझे DDCA का अध्यक्ष चुना है मैं समय समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूँ ।मैंने DDCA को बेहतर बनाने के लिए, प्रोफ़ेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाये उसके बारे में आपको बताया। आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी।
प्रिय सदस्यों ,
जबसे आपने मुझे DDCA का अध्यक्ष चुना है मैं समय समय पर आपको अपने काम के बारे में जानकारी देता रहा हूँ .मैंने DDCA को बेहतर बनाने के लिए, प्रोफ़ेशनल और पारदर्शी बनाने के लिए जो कदम उठाये उसके बारे में आपको बताया. आपसे किए गए वादों के पूरा होने की जानकारी दी.— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 16, 2019
दूसरे ट्वीट में लिखा है कि, यहाँ काम करना आसान नहीं था। लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताक़त दी। आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है और अपना इस्तीफ़ा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है। आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए आपका आभार: रजत शर्मा।
यहाँ काम करना आसान नहीं था. लेकिन आपके विश्वास ने मुझे ताक़त दी. आज मैंने डीडीसीए का अध्यक्ष पद छोड़ने का फ़ैसला किया है और अपना इस्तीफ़ा एपेक्स काउंसिल को भेज दिया है. आपने जो प्यार और सम्मान मुझे दिया है उसके लिए आपका आभार: रजत शर्मा. https://t.co/D3CxdgFynN
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) November 16, 2019
बता दें कि मशहूर पत्रकार रजत शर्मा के खिलाफ दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन यानी डीडीसीए के बाकी निदेशकों ने प्रस्ताव पास करके उनकी शक्तियां छीन ली थीं। ऐसे में उनका काम ज्यादा रह नहीं गया था।
यह भी पढ़ें : इस टीवी एक्ट्रेस की हॉट तस्वीरें हो रही वायरल
यह भी पढ़ें : केरल सरकार ने सबरीमाला मामले में क्यों लिया यू-टर्न