लखनऊ। उत्तर रेलवे स्टेडियम मे आयोजित चतुर्थ कृष बाजपेई क्रिकेट प्रतियोगिता के मैच मे रजत अग्निहोत्री के आल राउंडर खेल से मिनी स्टेडियम राजाजी पुरम ने जवियर्स क्रिकेट अकादमी को 90 रन से पराजित किया.
विजयी टीम से रजत ने 41 शीर्ष ने 15 हाजिक ने 10 रनो की सहायता से मिनी स्टेडियम ने 134 रन बनाये लक्ष्य का पीछा करते हुए जवियर्स क्रिकेट अकादमी का पुलिंदा महज 44 रनो पर बंध गया . कोई भी खिलाडी दहाई अंक तक नही पहुचा रजत ने 3,अधिराज गुप्ता ने 3 और खुश,अर्पित को 1-1 विकेट मिला मिनी स्टेडियम के रजत अग्निहोत्री को मैन ऑफ दी मैच का पुरुस्कार दिया गया