Tuesday - 29 October 2024 - 5:26 PM

राजस्थान : जब कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचार छोड़कर भागना पड़ा… देखें-राजनीतिक ड्रामे का पूरा वीडियो

 

जुबिली स्पेशल डेस्क

अलवर। राजस्थान में 25 नवंबर को चुनाव होना है। इस वजह से वहां पर अब चुनाव प्रचार का कार्यक्रम और तेजी पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। कांग्रेस और बीजेपी में सीधी टक्कर है।

जहां एक ओर कांग्रेस को पूरा भरोसा है कि इस बार इतिहास बदलेंगा और हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज भी खत्म होगा। कांग्रेस को उम्मीद है कि वो एक बार फिर सत्ता में लौटेगी और बहुमत की सरकार राजस्थान में बनायेंगी।

इस बीच कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने अपनी जीत को मजबूत करने के लिए जोरदार तरीके से प्रचार कर रहे हैं और वोट मांगने का अनोखा तरीखा अपना रहे हैं।

अलवर के राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल मीणा को टिकट दिया गया है। ऐसे में वो घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।

इसी क्रम में वो समर्थन मांगने के लिए विधायक जौहरी लाल के घर पहुंचे। इस दौरान जोहरी लाल का बेटा फूट-फूटकर रोने लगा और कांग्रेस प्रत्याशी के पैरों में गिर गया।

अचानक हुई इस घटना से कांग्रेस प्रत्याशी घबराकर मौके से भाग निकले। बता दें कि राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस ने विधायक जौहरी लाल मीणा का टिकट कटकर मांगीलाल मीणा को टिकट दिया था। इसी को लेकर सारा विवाद है।

MLA’s Son Fell At The Feet Of Congress Candidate, तस्वीर: राजस्थान तक

हाल में मांगीलाल मोची की दुकान पर जूते पॉलिश करते हुए दिखाई पड़े। चुनाव प्रचार के दौरान वो विधायक जौहरी लाल मीणा के घर पहुंच गए लेकिन बताया जा रहा है कि मांगीलाल मीणा को देखकर जौहरी लाल मीणा का बेटा भाषण देते हुए जोर-जोर से रोने लगा। उसने भाजपा प्रत्याशी बन्ना राम मीणा और कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल पर आरोप लगाते हुए कहा,कि मेरा भाई दो-चार दिन में मरने वाला है। इन लोगों के कारण ही मेरा भाई जेल में है। यदि उसे जमानत नहीं मिलेगी, तो वो मर जाएगा. उसकी मौत का श्रेय भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी को जाएगा।

 

दोनों ही हमारे परिवार को तबाह करना चाहते हैं। इन लोगों ने राजनीति करके मेरे भाई को फंसाया है।’ ये सब देखकर कांग्रेस प्रत्याशी पूरी तरह से डर गए और घबरा गए।

इसका नतीजा ये हुआ कि कांग्रेस प्रत्याशी मांगीलाल समर्थकों के साथ वहां से निकलने लगे तो जौहरी लाल मीणा के परिजन और उनके समर्थक उन्हें पकडऩे लगे। उन्हें रोकने की पूरी कोशिश की गई लेकिन वो किसी तरह से बच निकलने में कामयाब रहे।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com