जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली किंग्स इलेवन पंजाब की टीम प्रचंड फॉर्म में चल रही है रविवार को राजस्थान रॉयल्स की टीम के खिलाफ जीत का दावा करेगी। दोनों टीमों के पास कुछ अच्छे खिलाड़ी है जो टी-20 फॉर्मेट में सबसे खतरनाक है।
किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से केएल राहुल है तो दूसरी ओर संजू सैमसन राजस्थान की तरफ से बड़ा नाम है। राजस्थान की टीम जोस बटलर की मौजूदगी से राजस्थान रॉयल्स की टीम अब पहले से ज्यादा मजबूत लग रही है। दोनों टीमों के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।
क्या है दोनों टीमों के आंकड़े
दोनों के बीच अब तक 19 मुकाबले खेले गए है। राजस्थान ने दस मुकाबले में जीत दर्ज की जबकि आठ में पंजाब ने बाजी मारी है। दोनों के बीच 2015 के आईपीएल में एक मैच टाई हो गया था, जिसे सुपर ओवर में पंजाब ने जीता था।
केएल राहुल और संजू सैमसन पर होगी नजर
पंजाब के लिए केएल राहुल ने पिछले मैच में जोरदार शतक लगाया था। उनकी बल्लेबाजी के बदौलत पंजाब ने बंगलुरु को आसानी हराया था। केएल राहुल ने 69 गेंद में सात छक्के की मदद से 132 रन की नाबाद पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया था। दूसरी ओर राजस्थान की टीम युवा सैमसन ने इसी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को धुनते हुए 32 गेंद में 74 रन की पारी के दौरान नौ छक्के जड़े।
बटलर पृथकवास नियमों के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से संयुक्त अरब अमीरात पहुंचे थे लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की तरफ से वापसी कर सकते हैं।
यशस्वी जायसवाल के साथ बटलर पारी आगाज करने की उम्मीद है जबकि स्मिथ बल्लेबाजी क्रम में डेविड मिलर के स्थान पर उतरेंगे। टॉम कुरेन और जोफ्रा आर्चर फिर चार विदेशी खिलाडयि़ों के संयोजन में शामिल होंगे। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल पिछले मैच में अपने पांच रन के स्कोर की भरपायी करना चाहेंगे।
टीमें इस प्रकार हैं
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉटरेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), इशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाये, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरूद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरूण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय
https://www.youtube.com/watch?time_continue=3&v=dJr4cG46bW4&feature=emb_title