यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जो भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा…
जुबिली स्पेशल डेस्क
आईपीएल शुरू होने से पूर्व चेन्नई सुपर किंग्स काफी परेशान थी। रैना और भज्जी ने आईपीएल से किनारा कर लिया था। इसके बाद धोनी की टीम पर कोरोना का कहर टूटा था लेकिन इन सब चीजों को पीछा छोड़ते हुए माही की टीम ने पहले मुकाबले में मुम्बई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में पराजित कर टूर्नामेंट में शानदार आगाज किया था।
https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1308272363457273856?s=20
अब मंगलवार को उसके सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम होगी। राजस्थान रॉयल्स की टीम काफी मजबूत लग रही है लेकिन उसके दो खिलाड़ी इस मुकाबले में नहीं उतर रहे हैं। जोस बटलर भी पहले मैच से बाहर रहेंगे, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अलग से आए हैं और उन्हें दुबई में 36 घंटे अनिवार्य पृथकवास में रहना होगा।
ऐसे में चेन्नई का पलड़ा रॉयल्स के खिलाफ भारी होगा इसलिए है क्योंकि रॉयल्स के पास स्टोक्स नहीं है और सलामी बल्लेबाज बटलर भी पहले मैच से बाहर हैं। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ का खेलना अभी तय नहीं है।
आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो (CSK और RR ) के बीच 21 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं, जिनमें से 14 में चेन्नई ने बाजी मारी, जबकि 7 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत हासिल की. जीत-हारे के आंकड़े बहुत हद तक सीएके के पक्ष में हैं...
https://twitter.com/rajasthanroyals/status/1308273282467074048?s=20
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, टॉम कुरैन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत,महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय।
चेन्नई सुपरकिंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, फैफ डुप्लेसी, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सैंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कुरैन, एन जगदीशन, के एम आसिफ, मोनू कुमार, आर साइ किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।