जयपुर। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (58) और अंबाटी रायुडू (57) के शानदार बल्लेबाजी के बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल-12 के बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को चार विकेट से पराजित कर एक बार फिर टॉप पर अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इस जीत के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स ने सात मुकाबलों में से छह जीतकर कुल 12 अंक हासिल कर लिए है। राजस्थान रॉयल्स ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 151 रन का स्कोर ही बना सकी। जवाब में चेन्नई ने किसी तरह से यह मुकाबला अंतिम गेंद पर अपने नाम कर लिया। इस हार से राजस्थान को छह मैचों में पांचवीं हार झेलनी पड़ी।
राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने किया निराश
कप्तान अजिंक्या रहाणे 14 और बटलर 23 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद अन्य बल्लेबाजों ने भी निराश किया। अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ केवल 15 रन ही बना सके। चेन्नई की तरफ से दीपक चाहर, ठाकुर, रवींद्र जडेजा ने क्रमश: दो-दो विकेट चटकायेेे। मिशेल सेंटनर ने 25 रन पर एक विकेट हासिल किया।