जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान में कांग्रेस के भीतर ही शुरू हुआ सत्ता का संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 100 से अधिक विधायकों के साथ अपनी सरकार बचाने का दावा कर रहे हैं। वहीं बगावत कर चुके सचिन पायलट गहलोत सरकार को अल्पमत में बता रहे हैं। सूत्रों की मानें तो बगावती तेवर अपनाये डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ सचिन पायलट अशोक गहलोत को सीएम मानने को तैयार नहीं हैं।वह खुद या फिर किसी तीसरे को सीएम बनवाने की मांग पर अड़े हैं।
यंग बनाम ओल्ड की जंग के बीच कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें कर रहा है, तो दूसरी ओर अशोक गहलोत भी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस सभी के बीच आज एक बार फिर जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें सचिन पायलट और उनके समर्थकों को भी न्योता दिया गया है। ऐसे में हर किसी की नजर इस बात पर है क्या सचिन पायलट बैठक में शामिल होंगे?
ये भी पढ़े: Corona Update : 9 लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
सचिन पायलट पिछले तीन दिनों से कैमरों की नज़रों से दूर हैं और लगातार उनकी बस कुछ बातें सामने आ रही हैं। इस बीच कांग्रेस नेतृत्व सचिन पायलट से बात करने की कोशिश कर रहा है।
सूत्रों की मानें तो सचिन पायलट मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़ गए हैं और आश्वासन चाहते हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि वह कबतक इस तरह अलग रहते हैं और कब कोई फैसला लेते हैं।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस आलाकमान खासकर राहुल और प्रियंका गांधी सचिन पायलट को लेकर काफी गंभीर बताएं जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो कांग्रेस किसी भी सूरत में पायलट को खोना नहीं चाहती है।
कांग्रेस के सूत्रों की माने तो सचिन पायलट और दिल्ली आलाकमान के बीच बातचीत चल रही है कि चार मंत्री और प्रदेश अध्यक्ष पायलट खेमे से और सचिन पायलट को दिल्ली मे महासचिव (CWC) या कार्यकारी अध्यक्ष पद देकर दिल्ली लाया जा सकता है।
ये भी पढ़े: रूस का दावा-उनके वैज्ञानिकों ने बना ली है कोरोना वायरस की पहली वैक्सीन
गौरतलब है कि जयपुर में सोमवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सौ से अधिक विधायकों को साथ लेकर अशोक गहलोत ने अपनी ताकत दिखाई। साथ ही साफ कर दिया कि विधायक उनके साथ हैं। लेकिन अब एक बार फिर आज पार्टी ने बैठक बुलाई है। जिसमें सचिन पायलट समेत अन्यों को न्योता दिया गया है। हालांकि, सचिन आएंगे या नहीं, ये साफ नहीं है।
में @SachinPilot और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूँ की वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांघी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मज़बूत करें।
— Avinash Pande (@avinashpandeinc) July 14, 2020
बैठक से पहले कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने सचिन पायलट से बैठक में आने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट किया कि मैं श्री सचिन पायलट और उनके सभी साथी विधायकों से अपील करता हूं कि वे आज की विधायक दल की बैठक में शामिल हों। कांग्रेस की विचारधारा और मूल्यों में अपना विश्वास जताते हुए कृपया अपनी उपस्थिति निश्चित करें व श्रीमती सोनिया गांधी जी व श्री राहुल गांधी जी के हाथ मज़बूत करें।
ये भी पढ़े: कांग्रेस को झटका, अदिति बनी रहेगी MLA
उधर, सचिन पायलट का आज की बैठक में आना भी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है। सचिन पायलट के करीबी एक सूत्र का कहना है, ‘इस मामले के निपटारे के लिए हाईकमान की ओर से सही एक्शन नहीं लिया गया है, हमें आश्वासन नहीं मिला है कि हमारी बातें सुनी जाएंगी या नहीं।’
सचिन पायलट के संकेतों से साफ है कि वो राज्य की लीडरशिप में बदलाव चाहते हैं और उससे कम पर नहीं मानेंगे। पायलट के करीबी ने कहा कि पार्टी के नेतृत्व को हमारी चिंताओं के बारे में पता है, हम इंतजार कर रहे हैं कि कब उसपर एक्शन शुरू होगा।