जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान में कांग्रेस में मचा तकरार अभी खत्म नहीं हुआ कि अब भाजपा में घमासान की खबरें आ रही है। एक बार फिर भाजपा में वसुंधरा राजे को लेकर पार्टी में रार की खबरें हैं।
दरअसल बीजेपी प्रदेश मुख्यालय के बाहर लगे होर्डिंग में प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया की फोटो नहीं लगाने के बाद से जुबानी जंग शुरू हो गई है।
यह जुबानी जंग बीजेपी नेता और पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल के एक बयान के बाद शुरू हुई है, जिसकी सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।
यह भी पढ़ें : छह दिन किया हाईकमान का इंतजार फिर पायलट ने थाम लिया स्टेयरिंग
यह भी पढ़ें : IMA ने बताया कोरोना की दूसरी लहर में कितने डॉक्टरों की गई जान
भाजपा नेता गुंजल ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं अपने अनुभव से कह सकता हूं कि राजस्थान में वसुंधरा राजे जितना बड़ा कद और उतना ही बड़ा मन किसी और नेता का नहीं है। पहले मैं उनके विरोध में भी खड़ा रहा और अब उनके साथ हूं, दोनों अनुभव से कह रहा हूं।
यह भी पढ़ें : इतने अच्छे दिनों की उम्मीद न थी
यह भी पढ़ें : कौन जुटा है चिराग को नई रोशनी दिखाने में
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का पुरजोर समर्थन करते हुए गुंजल ने कहा कि उन्हें आगे रखे बिना राजस्थान में बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकती। न्
भाजपा नेता ने कहा कि वसुंधरा राजे सर्वमान्य नेता हैं। राजस्थान में दूसरा ऐसा कोई नेता नहीं है, जिसके दम पर सत्ता मिल जाए। आज चाहे वसुंधरा राजे हों, सतीश पूनिया हों या अन्य नेता हों, सबका मकसद है कि राजस्थान में भाजपा का राज आए।
उन्होंने कहा कि साल 2018 के चुनाव से पहले भी यह चर्चा हमारे ही लोगों ने चलाई थी कि सीएम का चेहरा बदल दीजिए राजस्थान में भाजपा रिपीट हो जाएगी।
भाजपा नेता गुंजल ने कहा बीजेपी के अभी जितने मुख्यमंत्री के दावेदार हैं, उनकी पहचान मेरे जितनी है और कइयों की तो कम ही है। हम जैसे लोगों को आगे करने से बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकती।
यह भी पढ़ें : मायावती ने अपने विधायकों को लेकर अखिलेश को लिया निशाने पर
यह भी पढ़ें : ट्विटर से रविशंकर प्रसाद ने पूछे कई सवाल
उन्होंने कहा भैरो सिंह जैसे कद्दावर नेता भी राजस्थान में कभी पूर्ण बहुमत नहीं ला पाए थे, लेकिन वसुंधरा राजे दो-दो बार प्रचंड बहुमत लेकर आईं, इस बात को नजरंअदाज नहीं किया जा सकता।