न्यूज़ डेस्क
भारतीय वायुसेना ने राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक अज्ञात ट्रांसपोर्ट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई है जो की कराची के रस्ते दिल्ली जा रहा था। जानकारी के अनुसार, इस विमान की पहचान जोर्जिया के विमान के रुप में हुई है जो भारतीय हवाई क्षेत्र में दाखिल होने के बाद भी अपनी पहचान नहीं बता रहा था।
वायुसेना के अनुसार शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से एंटोनोव-12 कारगो विमान ने कच्छ के रण में वायुसेना के महत्वपूर्ण एयरबेस से उत्तर में करीब 70 किमी दूर भारतीय एयरस्पेस में प्रवेश किया। यह प्लेन जिस एयर स्पेस से घुसा, वह सिविलियन एयर ट्रैफिक के लिए बंद है। विमान को इंटरसेप्ट कर लिया गया और इसकी जयपुर में लैंडिंग कराई गई।
अधिकारियों ने बताया की यह कार्गो विमान भारतीय सीमा से करीब 27 हजार फीट की ऊंचाई पर था। इस बीच उस विमान से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन जवाब नहीं दिया गया। जब सुखोई की दो लड़ाकू विमानों ने चुनौती दी तो पायलट ने बताया कि एंटोनोव-12 कारगो विमान कराची के रास्ते दिल्ली के लिए जॉर्जिया से आया था। इसके बाद इसकी जयपुर में लैंडिंग कराई गई।
हालांकि, लैंडिंग के बाद सुरक्षाबलों ने विमान की तलाशी कराई। तलाशी के दौरान उन्हें कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। लेकिन पायलट और क्रू मेंबर्स से पूछताछ की जा रही है कि ऐसा किस वजह से हुआ।