जुबिली स्पेशल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब उन जगहों पर पूरी तरह से सक्रिय है, जहां पर विधान सभा चुनाव होने वाला है। दरअसल इस साल के अंत में पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव होने वाला है।
उनमें राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश व तेलगाना सबसे प्रमुख है। ऐसे में पीएम मोदी उन राज्यों में एनडीए की सरकार स्थापित करने के लिए जनता के बीच जा रहे हैं।
इतना ही नहीं इस दौरान पीएम मोदी के निशाने पर वहां की सरकारे आ गई है। जनसभा के दौरान पीएम मोदी नेगुरुवार को जोधपुर में एक रैली को संबोधित किया।
इस जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने जहां एक ओर कांग्रेस को निशाने पर लिया तो दूसरी ओर राजस्थान के सीएम गहलोत पर निशाना साधा।
पीएम मोदी ने जोधपुर की रैली में लाल डायरी का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि आप सबने लाल डायरी के बारे में सुना है. लोग कहते हैं कि कांग्रेस के करप्शन की हर काली करतूत इस लाल डायरी में दर्ज हैं।
अगर आप चाहते हैं कि इस लाल डायरी का राज सामने आए। तो आपको यहां बीजेपी सरकार बनाना जरूरी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लाल डायरी में कांग्रेस के करप्शन की काली करतूत है। लाल डायरी खुलने से सारे राज खुल जाएंगे। महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर वन है।
पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार अपनी तरफ से राजस्थान के विकास के लिए हर कोशिश कर रही है। लेकिन यहां की स्थिति देखकर दुख होता है। पिछले 5 साल में कांग्रेस ने भ्रष्टाचार और दंगों के मामले में राजस्थान को टॉप पर पहुंचा दिया है। वो भी राजस्थान का बच्चा बच्चा जानता है।
बता दें कि इस साल के अंत में राजस्थान में विधान सभा चुनाव होना है। इस वजह से पीएम मोदी अब ज्यादा सक्रिय है और मौजूदा गहलोत सरकार पर हमलावर है। हालांकि कांग्रेस वहां पर दोबारा सत्ता में वापसी का दावा जरूर कर रही है। गहलोत ने आम जनता को कई मौकों पर राहत दी है। उनकी कई योजना आम जनता को राहत देने के काम कर रही है। इस वजह से कांग्रेस को लगता है कि इस बार भी जनता उनका साथ देगी और हर पांच साल बाद सरकार बदलने के इतिहास को बदला जायेगा।