जुबिली स्पेशल टीम
अलवर। राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान हो गया है। ऐसे में वहां पर सियासी गर्मी और तेज हो गई है। बीजेपी और कांग्रेस के बीच जुब़ानी जंग भी तेज हो गई है।
अगर दोनों दलों पर गौर करे तो अभी तक ये तय नहीं है कि कौन सीएम फेस होगा। बात अगर कांग्रेस की जाये तो पूरे राजस्थान में चुनाव प्रचार के दौरान अशोक गहलोत का चेहरा आगे किया गया है जबकि सचिन पायलट को लेकर कोई कुछ नहीं कह रहा है।
इतना ही नहीं कांग्रेस का आलाकमान सीएम फेस को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दे रहा है बल्कि हाल में ही राहुल गांधी की गहलोत और पायलट के एक साथ फोटो वायरल हुई थी।
दरअसल जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी पहुंचे तो गहलोत और पायलट को देख पत्रकार उनकी तरफ सवाल करने के लिए बढ़े। बिना सवाल पूछे ही राहुल गांधी तपाक से बोले- ‘एक साथ नजर नहीं आ रहे? एक साथ हैं और रहेंगे। कांग्रेस पार्टी यहां स्वीप करके चुनाव जीतेगी।’इस दौरान गहलोत मुस्कुराते हुए दिखे। ऐसे में कांग्रेस अभी सीएम फेस को लेकर कोई रार नहीं चाहती है, इसलिए वो एकजुटता का संदेश देना चाहती है।
इस बीच राजस्थान विधान सभा चुनाव से पहले अशोक गहलोत का एक बयान सामने आया जो कांग्रेस में एक बार फिर टकराव की स्थिति पैदा कर सकता है।
तेलंगाना में चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कांफ्रेंस में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी मुझे नहीं छोड़ती और आगे भी नहीं छोड़ेगी। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की उम्मीदों को लेकर कहा कि राजस्थान में रिवाज बदलने जा रहा है और 3 दिसंबर को परिणाम से भी यह स्पष्ट हो जाएगा।
सीएम गहलोत ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि राजस्थान के लोगों ने बंपर वोटिंग की है। यहां कोई एंटी इनकम्बेंसी नहीं हैं। महिलाओं, पुरुषों और कर्मचारियों ने सरकार की नीतियों पर मतदान किया है।