जुबिली स्पेशल डेस्क
अलवर। सत्ता के सेमीफाइनल में कौन पास होगा कौन फेल होगा ये कल यानी रविवार को पता चल जायेगा क्योंकि रविवार को पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों का ऐलान होना है।
राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम और तेलांगना में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर हलचल तेज हो गई है। राजस्थान में बीजेपी एग्जिट पोल में अपनी सरकार बनता देख काफी खुश है।
हालांकि कुछ एग्जिट पोल ने भी कांग्रेस की दोबारा सरकार बनने की बात कही लेकिन इसके बावजूद अशोक गहलोत काफी टेंशन में हैं। इसका कारण है अगर गर पार्टी को बहुमत का आंकड़ा न मिला तो आगे क्या प्लॉन की जाये इसको लेकर अशोक गहलोत ने काम करना शुरू कर दिया है।
आगे कि क्या रणनीति होगी? इसको लेकर वो पार्टी के बड़े नेताओं से बातचीत कर रहे हैं और दूसरा प्लान भी तैयार कर लिया है।
राजनीति के जादूगर कहे जाने वाले अशोक गहलोत ने इसके लिए ‘प्लान बी’ तैयार कर लिया है. उनकी सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि अगर कांग्रेस जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई तो हम सरकार बनाने के लिए दूसरे प्रयास करेंगे।
वही बीजेपी सांसद और सवाई माधोपुर से उम्मीदवार किरोड़ी लाल मीणा ने सीएम अशोक गहलोत पर कहा, “अशोक गहलोत ने बेंगलुरु में दो बड़े रिसॉर्ट बुक किए हैं और तीन दिसंबर को सभी को अंदर बंद कर देंगे और जैसे बंदरों को छोड़ देते हैं, वैसे ही सभी को छोड़ देंगे। “
राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस कौन मारेगा बाजी !
- राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं
- लेकिन एक प्रत्याशी की मौत की वजह से यहां 199 सीटों पर ही मतदान हुआ
- इंडिया डुटे-एक्सिस माई इंडिया
- बीजेपी को 80-100 सीटें
- कांग्रेस को 86-106 सीटें
- इंडिया टीवी-सीएनएक्स
- बीजेपी को 80-90 सीटें
- कांग्रेस को 94-104 सीटें
- न्यूज-24-टूडे चाणक्य
- बीजेपी को 77-101 सीटें
- कांग्रेस को 89-113 सीटें
- रिपब्लिक टीवी-मैटराइज
- बीजेपी को 115-130 सीटें
- कांग्रेस को 65-75 सीटें
- टाइम्स नाऊ-ईटीजी
- बीजेपी को 108-128 सीटें
- कांग्रेस को 56-72 सीटें