जुबिली स्पेशल डेस्क
अलवर। राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने जा रही है लेकिन चुनावी नतीजे आने के एक हफ्ते बाद भी अभी तक बीजेपी ने सीएम के नाम का ऐलान नहीं किया है।
माना जा रहा है आज नई सरकार के गठन का एलान किया जा सकता है। सीएम के एलान नहीं होने से पार्टी में गुटबाजी को बढ़ावा मिल रहा है। हालांकि बीजेपी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजस्थान की नई सरकार का गठन करना चाहती है। इस वजह से वहां पर सीएम के नाम का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।
राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सामाजिक और राजनीतिक गुणा गणित पर पूरा फोकस कर रही है। अब जानकारी मिल रही है कि राजस्थान की नई सरकार का पूरा खाका बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने खींच लिया था।
इसके तहत राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ दो उप मुख्यमंत्री भी बना सकती है और इन तीन पदों पर राजपूत, ब्राह्मण, मीणा और जाट समाज के नेताओं को तवज्जो दी जाएगी ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उसका वोट बैंक मजबूत हो सके जबकि नई सरकार में किसी दलित महिला विधायक को शामिल किया जा सकता है ताकि इस वर्ग को भी अपनी तरफ लाने की कवायद की जा सके।
बीजेपी का इरादा है कि वो 2024 के लोकसभा चुनावों में उसे हर वर्ग का समर्थन मिले। बताया जा रहा है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव को देखते हुए वहां पर नई सरकार की रूपरेखा तय कर रही है। एक बार सीएम का नाम तय हो जाये और फिर उसके बाद उप मुख्यमंत्री और स्पीकर के बारे में आगे बात की जाये।
अहम पदों पर सभी वर्गों का ख्याल रखने की रणनीति बीजेपी अपना रही है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में उसको बड़ी जीत मिले। अलग-अलग जातियों के नेताओं की तरफ से बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का दबाव भी साफ देखा जा सकता है।
इसलिए बीजेपी नई सरकार को लेकर किसी तरह का जल्दीबाजी में नजर नहीं आ रही है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए सीएम और दो उपमुख्यमंत्री का ऐलान आज कर सकती है।