जुबिली न्यूज डेस्क
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में नासिक में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
गंगापुर पुलिस थाने के पुलिस अधिकारी रियाज शेख ने बताया, “राजस्थान और गुजरात के 16 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। एफआईआर सुशील पाटिल नाम के शख्स ने दर्ज कराई है, जिसने आरोप लगाया है कि उसके साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी हुई है।”
यह भी पढ़ें : डायन बताकर महिला को मारी गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : रालोद के यूपी अध्यक्ष ने की आरोपों की बरसात फिर दे दिया इस्तीफ़ा
श्किायतकर्ता पाटिल ने कहा है कि गुजरात कांग्रेस के कार्यकर्ता सचिन वालरे ने उन्हें साल 2018 में ये आश्वासन दिया था कि वो अशोक गहलोत के करीबी हैं और राज्य सरकार द्वारा दिए गए ठेकों का काम संभालते हैं।
पाटिल का आरोप है कि सचिन वालरे ने उन्हें सरकारी कॉन्ट्रैक्ट संभालने वाली एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पार्टनर बनने का प्रस्ताव दिया।
वालरे ने कहा, “मैंने उस कंपनी के जरिए 6.80 करोड़ रुपये निवेश किए। जब मेरे निवेश पर रिटर्न मिलना बंद हुआ तो मैंने उनसे पूछताछ शुरू की।”
यह भी पढ़ें : पंजाब मंत्रिमंडल का हुआ गठन, देखें-किसको मिली जगह
यह भी पढ़ें : कर्नाटक में अब स्कूल में गीता पढ़ाने को लेकर बहस, जानिए क्या है पूरा मामला?
पाटिल ने कहा कि “वीडियो कॉल पर मेरी और वैभव गहलोत की बात कराई गई। जहां गहलोत ने मुझे मेरे निवेश का रिटर्न दिलवाने का आश्वासन दिया।”
वहीं सुशील पाटिल ने FIR दर्ज करवाने के बाद पुलिस सुरक्षा की भी मांग की है। उन्होंने कहा, “मैंने ताकतवर लोगों के खिलाफ शिकायत की है। मुझे जान का खतरा है।”