Wednesday - 13 November 2024 - 4:25 PM

राजस्थान उपचुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी ने SDM को जड़ा थप्पड़

जुबिली स्पेशल डेस्क

राजस्थान में आज 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है और इस बीच टोंक से एक वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देवली-उनियारा विधानसभा के समरावता में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने एसडीएम को अमित चौधरी

को जोरदार थप्पड़ मार दिया। इतना ही नहीं मीणा की वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों से भी हाथापाई हुई।

लोकल मीडिया के हवाले से खबर है कि नरेश मीणा पर जबरन पोलिंग बूथ में घुस गए थे जिसके बाद प्रशासन व पुलिस के जवानों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनसे उनकी हाथापाई हो गई। नरेश मीणा ने आरोप लगाया है कि ईवीएम में उनके चुनाव चिन्ह को काफी हल्का कर दिया है। इससे उनके मतदाताओं को वोटिंग करने में मुश्किल हो रही है। इस वजह से वो वहां पर पहुंचे थे।

इसके साथ ही नरेश मीणा के अनुसार गांव के लोगों की उपखंड मुख्यालय बदलवाने की मांग है. इस वजह से वोट डालने से इनकार किया है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी जबरन लोगों को धमकाकर वोट डलवाने पर मजबूर किया है। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर पोलिंग बूथ पहुंचे थे जहां पर एसडीएम से उनकी हाथापाई हो गई।

एसपी विकास सागवान ने इस पूरे मामले पर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि कुछ गांव के लोगों ने मतदान करने से इनकार किया था और इसकी जानकारी होने पर 00पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। यहां पुलिस और प्रशासन के साथ मारपीट की गई। हालांकि अब स्थिति काबू है और सबकुछ ठीक है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com