स्पेशल डेस्क
राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां रामकथा के दौरान अचानक बारिश और तूफान की वजह से टेंट गिर गया और इसकी वजह से 13 लोगों की मौत की सूचना है। इतना ही नहीं जानकारी के मुताबिक 45 लोगों के घायल होने की सूचना है। हादसे के दौरान अब भी टेंट के नीचे काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
#UPDATE: Death toll rises to 14 in the incident where a 'pandaal' collapsed in Barmer, Rajasthan. https://t.co/Pe7wcs6dsB
— ANI (@ANI) June 23, 2019
आनन-फानन में घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज हो रहा है। उधर जानकारी के मुताबिक बारिश की वजह से रामकथा वाले स्थान पर करंट भी फैल गया था जिसके बाद पूरे इलाके में भगदड़ जैसा माहौल उत्पन्न हो गया।
बारिश की वजह से राहत कार्य में काफी परेशानी हो रही है क्योंकि पूरा इलाका कीचड़ की चपेड़ में है। अभी कई लोगों टेंट के नीचे दबे होने की बात कही जा रही है। कुछ लोगों को करंट और दम घुटने से हुई मौत हुई है।