Friday - 8 November 2024 - 10:54 AM

भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, 10 से अधिक घायल

जुबिली न्यूज डेस्क 

राजस्‍थान के चित्तौडगढ़ जिले में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 10 सा अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने दुःख जताया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी चित्तौड़गढ़ हादसे पर शोक प्रकट किया है।

इस घटना पर अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने कहा, ‘चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में सड़क हादसे की जानकारी पाकर काफी दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।’

 

बताया जा रहा है कि हादसा उदयपुर निम्‍बाहेड़ा मार्ग पर सादुलखेड़ा के पास हुआ है। यहां पर एक क्रूजर और ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी तेज थी चार लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं अस्पताल ले जाते समय तीन अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया। इस तरह अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।

ये भी पढ़े : क्या सच में हाईजैक हो चुका है किसानों का आंदोलन ?

ये भी पढ़े : पश्चिम बंगाल में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या

इसमें तीन नव विवाहित जोड़े भी मौजूद थे, जिनकी एक सप्ताह पहले ही शादी हुई थी। ये 18 लोग चित्तौड़गढ़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सांवलियाजी में दर्शन करने आ रहे थे। इस दौरान करीब 12 किलोमीटर पहले ही ट्रेलर से गाड़ी जबरदस्त तरीके से टकरा गई। इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बहरहाल, चित्तौड़गढ़ और उदयपुर चिकित्सालय में घायलों का इलाज जारी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com