लखनऊ। राजाजीपुरम सुपर जायंट्स, एसडब्लूएस फ्रीडम, एसएमपीएस लिटिल किंग्स और द क्लासिकल वारियर्स ने स्कूल प्रीमियर क्रिकेट लीग (एसपीएल)-2023 के तीसरे दिन अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के शिवाजी मैदान पर खेली जा रही लीग में आज पहले मैच में राजाजीपुरम सुपर जायंट्स ने जयपुरिया स्पार्टन को 3 विकेट से हराया। जयपुरिया स्पार्टन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 5 ओवर में 5 विकेट पर 31 रन का स्कोर बनाया। जवाब में राजाजीपुरम ने 3 ओवर में दो विकेट पर 35 रन बनाकर जीत लिया। राजाजीपुरम की जीत में विशाल ने दो विकेट लिए।
दूसरे मैच में एसडब्लूएस फ्रीडम ने किंग्स टाइगर्स नीलमथा को 5 विकेट से हराया। किंग्स टाइगर्स नीलमथा द्वारा दिए 55 रन के जवाब में एसडब्लूएस फ्रीडम ने 4 ओवर में 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। जीत में अंकित ने नाबाद 34 रन की पारी खेली।
तीसरे मैच में एसएमपीएस लिटिल किंग्स ने द वारियर्स को 4 विकेट से हराया। द वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट पर 60 रन बनाए। जवाब में एसएमपीएस लिटिल किंग्स ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 64 रन बनाकर मैच जीत लिया।
चौथे मैच में द क्लासिकल वारियर्स ने बीएनईएस टाइटंस बनाम को 4 विकेट से शिकस्त दी। बीएनईएस टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 47 रन बनाए। जवाब में द क्लासिकल वारियर्स ने शिवम के नाबाद 22 रन से 4 ओवर में 1 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच जीत लिया। दूसरी ओर कमांडो गेम्स के अंतर्गत जैसे रॉक क्लाइंबिंग, बॉल बैलेंसिंग, रोलिंग बार, थ्रो बॉल में भी खिलाड़ियों ने जमकर दम-खम दिखाया।
बताते चले कि लीग में टीमों के बीच 5-5 ओवर के मुकाबले खेले जा रहे है और हर टीम में 5 खिलाड़ियों के अलावा 1 रिजर्व खिलाड़ी भी था। टीमों के बीच 75 बाई 44 के बाक्स एरिना में खिलाड़ी जीत हार के लिए जोर-आजमाईश कर रहे है