Tuesday - 29 October 2024 - 1:03 PM

राजा भैया ने बदले सपा के समीकरण, जानें ऐसा क्या किया

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए समीकरण पल-पल बदल रहे हैं. अब जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया ने बड़ा फैसला किया है. लोकभवन में वोटिंग से एक दिन पहले हो रही ट्रेनिंग में पहुंचे.

राजा भैया ने बताया कि  उनके दोनों विधायक भाजपा के  प्रत्याशी को वोट करेंगे. सभी आठों प्रत्याशियों की जीत तय है. इसके अलावा राजा भैया, सोमवार शाम भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए के डिनर में शामिल होंगे.

राजा भैया के इस बयान के बाद उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी बड़ा दावा किया. केशव मौर्य ने कहा है कि हमारी तैयारी पूरी है. हर हाल में आठ के आठ प्रत्याशी राज्यसभा में जाये जाएँगे. भाजपा सबका साथ, सबका विकास में भरोसा करती है. हालांकि राजा भैया के इस फैसले से समाजवादी पार्टी के लिए समीकरण बदल गए हैं. 

403 सदस्यीय विधानसभा में फिलहाल समाजवादी पार्टी के 108, भारतीय जनता पार्टी के 252, निषाद पार्टी के 6, सुभासपा के 6, अपना दल एस के 13, राजा भैया की पार्टी के 2 , बसपा के 1 विधायक हैं. इसमें से चार सीटें खाली हैं. ऐसे में मतदान के लिए कुल विधायकों की संख्या 399 है.

हालांकि 2 विधायक, क्रमशः इरफान सोलंकी और अब्बास अंसारी जेल में बंद हैं और उन्हें कोर्ट ने वोट करने के लिए विधानसभा जाने की अनुमति नहीं दी है ऐसे में कुल मतों की संख्या 397 रह गई है. सभी 10 सीटों के लिए प्रति राज्यसभा सीट 37 वोट की जरूरत है. बीजेपी को जहां 8 वोट और चाहिए तो वहीं सपा को 6.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com