जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में इस समय किसान आंदोलन चल रहा है। किसान आंदोलन को लेकर अब विश्व में चर्चा देखने को मिल रही है। अभी हाल में किसान आंदोलन को लेकर पॉप सिंगर रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग समेत कई विदेशी हस्तियों ने ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है।
वहीं भारत में भी किसान आंदोलन को लेकर तमाम तरह चर्चा देखने को मिल रही है। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी इसको लेकर सरकार का समर्थन किया है।
उधर राज ठाकरे ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे ने मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा है कि लता मंगेशकर और सचिन तेंदुलकर जैसे लोगो को सरकार को अपने समर्थन में ट्वीट करने के लिये नहीं कहना चाहिए।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट : फेसबुक पर लड़की का रिक्वेस्ट भेजना सेक्स पार्टनर की तलाश करना नहीं
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : क्या खालिस्तान के सपने को फिर मिल रहा है खाद-पानी
ये भी पढ़े: ऐप ने जनवरी में कैसे तोड़ दिए इतने रिकॉर्ड, क्यों चर्चा में आया Telegram
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे का साफ कहना था कि लता और तेंदुलकर जैसा लोगो का उपयोग नहीं करना चाहिए।
समाचार एजेंसी एएनआई की अनुसार राज ठाकरे ने बोलै है कि सरकार को सचिन तेंदुलकर और लता मंगेशकर जैसी बड़ी हस्तियों से उसके (सरकार के) रुख के समर्थन में ट्वीट करने के लिए नहीं कहना चाहिए था और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर नहीं लगानी चाहिए थी। आखिर में वे भारत रत्न प्राप्त हैं। अक्षय कुमार जैसे अभिनता इस काम के लिए पर्याप्त हैं।
उधर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार ने भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को लेकर कहा कि किसानों के बारे में बोलने के दौरान काफी सावधानी बरती चाहिए।
शरद पवार ने सचिन को सुझाव देते हुए कहा कि उन्हें अन्य क्षेत्रों से जुड़े मुद्दों पर बयान देने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए।
India’s sovereignty cannot be compromised. External forces can be spectators but not participants.
Indians know India and should decide for India. Let's remain united as a nation.#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 3, 2021
बता दें कि हाल में अमेरिकी गायिका रिहाना और पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित कुछ विदेशी शख्सियतों ने किसान आंदोलन को लेकर ट्वीट किया था।
#IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda pic.twitter.com/JpUKyoB4vn
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) February 3, 2021
इसके बाद बहस भी देखने को मिली। इतना ही नहीं सचिन तेंदुलकर समेत लता मंगेशकर जैसी बड़ी हस्तियों इंडिया टुगैदर” और ”इंडिया अगेन्स्ड प्रोपेगैंडा” हैश टैग से सरकार के रुख के समर्थन में ट्वीट किया था।
#WATCH | Govt shouldn't have asked big personalities like Sachin Tendulkar & Lata Mangeshkar to tweet in support of its stand & put their reputation at stake. They're recipients of Bharat Ratna. Actors like Akshay Kumar were enough for this task: MNS chief Raj Thackeray (06.02) pic.twitter.com/TPpJSQ7cAN
— ANI (@ANI) February 7, 2021