जुबिली न्यूज डेस्क
बढ़ती महंगाई के बीच एक और बुरी खबर सामने आई है. देश का अनाज भंडार 5 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) के गोदामों में गेहूं का स्टॉक पिछले 6 वर्षों में सबसे कम रह गया है और यह मिनिमम बफर स्टॉक से बस कुछ ही ज्यादा है.
मीडिया रिपोर्ट की माने तो भारतीय खाद्य निगम (FCI) के आंकड़ों बताते हैं कि 1 अक्टूबर को सार्वजनिक गोदामों में गेहूं और चावल का कुल स्टॉक 511.4 लाख टन था. एक साल पहले यह आंकड़ा 816 लाख टन था. देश में गेहूं और चावल की कीमतों को बढ़ने से रोकने और घरेलू बाजार में इनकी पर्याप्त आपूर्ति के लिए ही सरकार ने गेहूं और टूटे चावल के निर्यात पर रोक लगा रखी है.
चिंताजनक स्तर पर गेहूं स्टॉक
सरकारी भंडारगृहों में 1 अक्टूबर, 2022 को 227.5 लाख टन गेहूं का स्टॉक था. यह पिछले 6 वर्षों में गेहूं भंडारण का सबसे निचला स्तर है. यही नहीं, इस तारीख के लिए न्यूनतम बफर स्टॉक 205.2 से यह थोड़ा ही ज्यादा है. हालांकि, चावल का स्टॉक आवश्यक स्तरों से लगभग 2.8 गुना अधिक था. इसी कारण 4 साल पहले की तुलना में एफसीआई के गोदामों में समग्र अनाज स्टॉक की स्थिति अपेक्षाकृत ठीक है. सितंबर में महंगाई दर में वृद्धि होने के बावजूद अनाज भंडारण में आ रही कमी चिंताजनक है. सितंबर, 2022 में अनाज और अनाज उत्पादों की महंगाई दर 11.53 फीसदी रही है. अनाज के लिए यह उच्चतम वार्षिक दर है.
गेहूं और आटे के बढ़े रेट
अगर सितंबर के खुदरा महंगाई के आंकड़ों को देखें तो पता चलता है कि गेहूं और आटे की वार्षिक रिटेल महंगाई दर 17.41 फीसदी तक पहुंच गई है. पिछले आठ महीनों में यह सर्वाधिक है. अगस्त में यह 15.72 फीसदी थी तो जुलाई में यह दर 11.73 फीसदी रही. गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतों में कमी की संभावनाएं सीमित हैं, क्योंकि किसानों ने अभी गेहूं की बुवाई नहीं की है और अगली फसल मार्च के मध्य के बाद ही बाजारों में आने लगेगी.
ये भी पढ़ें-Chhat Puja-2022: दिल्ली में छठ महापर्व को लेकर सरकार की बड़ी तैयारी, बनेंगे 1100 घाट
रिकॉर्ड स्तर से नीचे आए गेहूं के दाम
बता दे कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की कीमतों में गिरावट आई है. शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड एक्सचेंज में बेंचमार्क गेहूं वायदा अनुबंध की कीमतें 7 मार्च के रिकॉर्ड 12.94 डॉलर प्रति बुशल से गिरकर 18 अगस्त को 7.49 डॉलर हो गईं.
ये भी पढ़ें-करवाचौथ पर राज कुंद्रा ने छुपाया मुंह, तो लोगों ने जमकर किया ट्रोल