जुबिली न्यूज डेस्क
पोर्नोग्राफी केस में जेल में बंद अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के पति राज कुंद्रा को बॉम्बे हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। अदालत ने राज कुंद्रा और रेयान थोर्प की उन याचिकाओं को खारिज कर दिया, जिसमें मजिस्ट्रेट अदालत के रिमांड आदेश को चुनौती दी गई थी और तत्काल रिहाई की मांग की गई थी।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने अश्लील फिल्मों के निर्माण और ऐप के जरिए इसके प्रदर्शन के मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाले राज कुंद्रा और उनके सहयोगी रेयान थोर्प की याचिकाओं पर बीते सोमवार को सुनवाई पूरी कर ली थी और कहा था कि इस पर बाद में फैसला सुनाया जाएगा।
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
यह भी पढ़े : Tokyo Olympics : इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति
इस मामले में पुलिस ने अदालत में दलील दी थी कि मुंबई अपराध शाखा द्वारा इस साल फरवरी में दर्ज मामले की जांच में कुंद्रा सहयोग नहीं कर रहे थे और उन्होंने सबूतों को नष्ट कर दिया।
पुलिस के इस दावे का राज कुंद्रा के वकील ने खंडन किया। कुंद्रा और थोर्प ने अपनी याचिकाओं में गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए दलील दी थी कि दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 41 ए के तहत उन्हें नोटिस जारी करने के अनिवार्य प्रावधान का पालन नहीं किया गया।
दोनों ने याचिका में हाईकोर्ट से उनकी तत्काल रिहाई का निर्देश देने और गिरफ्तारी के बाद एक मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें पुलिस हिरासत में भेजने के दो आदेशों को रद्द करने का अनुरोध किया था।
मालूम हो कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41ए के मुताबिक, पुलिस उन मामलों में जहां गिरफ्तारी वारंट नहीं है, आरोपी व्यक्ति को समन जारी कर सकती है और उसका बयान दर्ज कर सकती है।
यह भी पढ़े : व्यंग्य / बड़े अदब से : ये दाग अच्छे हैं
यह भी पढ़े : अपना सरनेम रखने के लिए बच्चों को बाध्य नहीं कर सकते पिता-HC
राज कुंद्रा को 19 जुलाई को अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था, जबकि आईटी प्रमुख के रूप में कार्यरत थोर्प को 20 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। दोनों अब न्यायिक हिरासत में जेल में हैं।
क्या हुआ था सुनवाई में
लोक अभियोजक अरुणा कामत पई ने सोमवार को न्यायमूर्ति ए एस गडकरी की एकल पीठ को बताया कि धारा 41ए के तहत नोटिस वास्तव में राज कुंद्रा और थोर्प दोनों को उनकी गिरफ्तारी से पहले जारी किए गए थे।
यह भी पढ़े : योगी ने BJP IT Cell के वर्कर्स को किया सतर्क, कहा-सोशल मीडिया बेलगाम…
यह भी पढ़े : बिहार : स्कूलों में आज से शुरू हुई पढ़ाई, मॉल-सिनेमा हॉल में लौटी रौनक
पई ने सवाल किया था कि अगर आरोपी सबूत नष्ट कर रहा है, तो क्या जांच एजेंसी मूकदर्शक बनी रह सकती है? उन्होंने कहा, ‘कुंद्रा’ हॉटशॉट्स ऐप (जिसके जरिए अश्लील फिल्म का प्रदर्शन हुआ) के एडमिन हैं।
तलाश के दौरान पुलिस ने कुंद्रा के कार्यालय से एक लैपटॉप जब्त किया जिसमें 68 अश्लील वीडियो बरामद किए गए। इसके अलावा पूर्व में 51 वीडियो के स्टोरेज बरामद किए गए थे।’