चारु खरे
राज बर्मन म्यूजिक इंडस्ट्री का एक जाना-माना चहेरा हैं. उनके रिमेक्स और ओरिजिनल गाने अक्सर फैंस को बेहद पसंद आते हैं. ‘जीने दे न, ओल्ड वर्सेज न्यू मैशप, रोमांटिक मैशप’ वगैरह उनकी हिट लिस्ट में शुमार है. आपको बता दें कि राज बर्मन को छोटे पर से ही सिंगिंग का काफी शौक था. लेकिन उनको इसके लिए किसने प्रेरित किया और क्या रही उनकी लाइफ जर्नी…पढ़ें बातचीत के इस अंश में….
सवाल : किस उम्र से म्यूजिक सीखना शुरू किया ? आवाज़ को स्मूथ रखने के लिए क्या करते हैं ?
राज बर्मन : मैंने म्यूजिक थोड़ा देर से सीखना शुरू किया। जब मैं 15 साल का था तब से म्यूजिक सीखना शुरू किया था. और आवाज़ को स्मूथ रखने के लिए ऐसा कुछ बहुत ज्यादा कुछ नहीं करता, और इस ओर मैंने कभी ध्यान नहीं दिया।
सवाल : कब लगा कि आपको सिंगिंग में करियर बनाना चाहिए ?
राज बर्मन: जी ! मुझे ये नहीं लगा, ये ख्याल मुझे देखकर मेरी मां के मन में आया. मैं अगर आज आप लोगों के सामने गाना सुना रहा हूँ तो इसमें मेरी मां का बहुत बड़ा सहयोग है. मेरी पहली कमाई 2000 थी तो उससे तो मां को कुछ दे नहीं पाया, लेकिन फिर जब पहचान और कमाई बढ़ती गई तो मां को उससे ज़्यादा ख़ुशी हुई.
सवाल : क्या म्यूजिक इंडस्ट्री में भी नेपोटिज्म होता है ?
राज बर्मन: नहीं !! मुझे लगता है कि नेपोटिज्म को बहुत ज्यादा अलग तरीके से लिया जाने लगा है. जबकि कभी-कभी नेपोटिज्म का नेगेटिव असर भी पड़ता है. जैसे मेरे पापा अगर बहुत बड़े म्यूजिक डायरेक्टर होते, तो शायद लोगों को ये लगता कि देखो इसके पापा डायरेक्टर हैं तो गाना मिल गया. तो इसके कुछ नकरात्मक असर भी हैं.
सवाल : आपका आइडियल कौन है ? आपको कौन इंस्पायर करता है ?
राज बर्मन : मुझे लगता है कि हमें किसी को अपना आइडियल नहीं बनाना चाहिए। मेरा ऐसा कोई आइडियल नहीं है. लेकिन हाँ ! बहुत लोग ऐसे हैं जिनसे मैं बहुत कुछ सीखता हूँ.
सवाल : आपकी तीन विश कौन सी है
राज बर्मन : तीन विश (सोचते हुए ) पहला – खुद का एक आइलैंड और दूसरा गाड़ी का शोरूम। तीसरा याद नहीं।
सवाल : दो बातें, जो किसी से शेयर न की हो ?
राज बर्मन: मैं रात को नार्मल सो नहीं पाता लेकिन तेज तूफ़ान की आवाज़ में मुझे सुकून की नींद आ जाती है और मुझे बारिश बेहद पसंद है.
सवाल : कटरीना कैफ को इम्प्रेस करने के लिए कौनसा गाना गा देंगे ?
राज बर्मन: (हँसते हुए ) वो तो पसंद हैं मुझे, तो गाना गाकर टाइम बर्बाद नहीं करूँगा बल्कि बातें-वातें करूँगा। और अगर कटरीना खुद कहती हैं गाने को तो मैं बहाना कर दूंगा कि अभी बातें बाद में गाना।
सवाल : ऐसा कोई संदेश, जो फैंस को देना चाहते हैं आप ?
राज बर्मन : सभी खुश रहें। अपना प्यार ऐसे ही बनाएं रखें। और आप अपनी लाइफ में जो भी काम करें, मन लगाकर करें।
(चारु खरे से राज बर्मन की फोन पर हुई बातचीत के आधार पर )