न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिनों तक कहीं- कहीं शीतलहर तथा पाला पड़ने और पंजाब में कोहरे के आसार हैं। वहीं दिल्लीवासियों को अभी कोहरे से राहत नहीं मिलेगी। शनिवार को भी दिल्ली में कोहरा पड़ने से न्यूनतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया गया था।
तापमान गिरने और कुछ हिस्सों में कोहरे की वजह से लोग सुबह-सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान करने भी बेहद कम संख्या में निकले। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में अगले 5 दिन मौसम साफ रहेगा लेकिन कोहरे और शीत लहर के चलते तापामना में गिरावट रहेगी।
ये भी पढ़े: सत्ता में आते ही भदोही का नाम फिर होगा संत रविदासनगर : मायावती
ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में अगले 24 घंटे के दौरान 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज गति से हवा चल सकती है और इसके साथ ही बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़े: माघी पूर्णिमा पर काशी में लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
मौसम विभाग के मुताबिक विदर्भ, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और तेलंगाना में अलग- अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पूर्वोत्तर राजस्थान में अलग- थलग स्थानों पर शीत लहर की स्थिति होने के आसार हैं।
तेलंगाना, असम, मेघालय, उत्तर प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, कोंकण, गोवा और तटीय उत्तर आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों में रात का तापमान भी सामान्य से नीचे रहा।
ये भी पढ़े: अब बाजार से गायब हो जाएगा 2000 का नोट!