जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। देश की राजधानी लखनऊ में बीते दो दिनों से बारिश का कहर लगातार जारी है। हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। बारिश की वजह से लोगों को अच्छीखासी परेशानी उठानी पड़ रही है। इस बेमौसम बरसात ने लोगों को घरों पर रहने पर मजबूत कर दिया है।
ऐसा नहीं है कि दिल्ली में ही केवल बारिश हो रही है। देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। यूपी की राजधानी में दोपहर बाद एकाएक मौसम बदल गया और शाम होते-होते बारिश का कहर टूटा है।
वहीं दिल्ली में लगातार बारिश की वजह से पिछले कई सालों के रिकॉर्ड्स टूट गया है। भारत मौसम विज्ञान के आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में 2007 के बाद से पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक दूसरी सबसे ज्यादा बारिश हुई।
शहर में रविवार सुबह 8.30 बजे तक 74 मिलीमीटर तक की लगातार बारिश हुई, जिससे अधिकतम तापमान 10 डिग्री कम हो गया। वहीं देश की राजधानी में हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार देखने को मिल रहा है।
अक्टूबर का महीना चल रहा है और जाड़े का मौसम दस्तक दे रहा है लेकिन अब भी कई जगहों पर बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है जबकि यूपी के कई शहरों में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। इसका नतीजा ये हुआ कि तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
बारिश के चलते दिल्ली की हवा साफ हो गई है और तापमान में गिरावट आई है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि रविवार को हालात ऐसे हो गए यानी दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में और बारिश का अनुमान जताया है. इस बीच, मुंबई, पुणे और महाराष्ट्र के अन्य हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है।
इसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। दूसरी ओर उत्तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड के कारण टनकपुर-पिथौरागढ़ मार्ग को बंद करना पड़ा है।