जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली. दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से उस वक्त राहत मिली जब शुक्रवार शाम को राजधानी के सेंट्रल और ईस्ट इलाकों में तेज बारिश हुई। अचानक बदले मौसम के मिजाज से न सिर्फ तापमान में गिरावट दर्ज की गई, बल्कि वायु गुणवत्ता (AQI) में भी सुधार देखने को मिला।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में तेज गर्मी और लू का प्रकोप जारी था। तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा था, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा था। ऐसे में शुक्रवार की बारिश लोगों के लिए एक सुकून भरी फुहार बनकर आई।
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी में तूफान और बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। अनुमान के मुताबिक मौसम ने करवट ली और शाम को तेज़ हवाओं के साथ बारिश ने गर्मी की तीव्रता को कम किया।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी हल्की बारिश और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रह सकता है, जिससे गर्मी से और राहत मिलने की संभावना है।