Tuesday - 29 October 2024 - 8:02 PM

हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, 2 दिन के लिए अलर्ट

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से देश के अधिकांश राज्यों में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया था. लेकिन अब लोगों को प्रचंड गर्मी से राहत मिलने लगी है. मौसम विभाग ने बताया है कि दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है. वहीं जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भी मानसून का आगमन हो चुका है.

गोवा में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग की तरफ से गोवा में आज बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. गोवा में आज भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. पूरे राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.आईएमडी के अनुसार, मुंबई और मध्य महाराष्ट्र सहित तटीय क्षेत्र में अगले 48 घंटों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

उत्तराखंड के इन शहरों में बारिश ने मचाया कोहराम

उत्तराखंड में भी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी ने हालत खराब कर दिया है. बद्रीनाथ हाईवे पर जगह-जगह लैंडस्लाइड को लेकर अलर्ट है. बरसाती नाले में उफान आने से कई पैदल रास्ते खराब हो चुके हैं. वहीं ऋषिकेश में मानसून जमकर बरस रहा है. लोगों को गर्मी से राहल मिली है. हालांकि मौसम विभाग की तरफ से नदी किनारे वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी किया गया है. वहीं देहरादून में बारिश के चलते कई कॉलोनियों में पानी भर गया है.

हिमाचल के इन शहरों में बारिश से लोग मुसीबत में फंसे

हिमाचल के शिमला में कई इलाकों में जबरदस्त लैंडस्लाइड हुई है. कई जगह मलबों में कारें दब गई हैं. मंडी में इस कदर बारिश हुई है कि शहर पानी-पानी हो गया है. मैदान, खेत, दुकान, मकान सब जगह पानी भरा हुआ है. कुल्ली में हाईवे पर बारिश के बीच लैंडस्लाइड होने से रास्ता बंद हो गया. दोनों तरफ गाड़ियों की कतार लग गई. कुल्ली में बारिश की वजह से हालात बिगड़े. वहीं सोलन में जलधारा और भूस्खलन की घटना सामने आई हैं. मूसलाधार बारिश के चलते कालका-शिमला नेशनल हाइवे पर जबरदस्त लैंडस्लाइड हुआ है.

ये भी पढ़ें-लखनऊ नवाब को ताइक्वांडो प्रीमियर लीग (टीपीएल) सीजन वन में पांचवां स्थान

हिमाचल में आफत बनकर बरसे बादल

हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कई शहरों में बारिश आफत बनकर बरसी है. शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू में तेज बरसात के साथ लगातार लैंडस्लाइड की घटना घटी है. भारी बारिश के चलते कई जगह रास्ते बंद हो गए. वहीं कई जिंदगियां खतरे में पड़ गईं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com