- स्पेशल और श्रमिक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा
- सभी रद्द टिकटों के रिफंड्स 30 जून से पहले ही किये जायेंगे
न्यूज डेस्क
फिलहाल रेलवे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए सिर्फ जरूरतमंद यात्रियों के लिए स्पेशल और श्रमिक ट्रेनों का ही संचालन करेगी। इसीलिए रेलवे ने 30 जून तक की यात्रा के लिए बुक की गई सभी टिकट्स को कैंसल कर दिया है।
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन लॉकडाउन के पहले ही बंद कर दिया था। केवल मालगाड़ी ही चल रही थी। तीसरे लॉकडाउन की घोषणा के बाद रेलवे ने स्पेशल और श्रमिक ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया और 12 मई से दिल्ली से 15 चुनिंदा ट्रेनें चलाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: सिगरेट पीने वालों को कोविड-19 से ज्यादा खतरा : रिसर्च
यह भी पढ़ें: सिंगापुर : कोरोना की लड़ाई में कहां हुई चूक
अब जब रेलवे ने 30 जून तक के सभी बुक की गई टिकटों को कैंसिल कर दिया है तो यह साफ हो गया है कि अभी सभी ट्रेनों के संचालन में काफी वक्त लगेगा। फिलहाल सभी रद्द टिकटों के रिफंड्स 30 जून 2020 से पहले ही कर दिए जाएंगे। रेलवे के मुताबिक, इस दौरान सभी स्पेशल ट्रेनें और श्रमिक ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।
इस सप्ताह में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी तो उसमें साफ कर दिया था कि देश में अभी सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सीमित स्तर पर शुरू होंगी। इसमें उन्होंने रेलवे का भी जिक्र किया था।
यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : मनचलों का नया ठिकाना बना सोशल मीडिया
यह भी पढ़ें: आपदा काल में पान को-रोना
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब तक भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 74 हजार पार कर चुका है। इससे मरने वालों की संख्या भी 2400 पार कर चुकी है। वहीं पीएम केयर्स फंड से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए 3100 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़ें: मात्र अनुशासन और एहतियातों तक सीमित होगा चौथा लॉकडाउन