जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. आगरा के डीआरएम के ट्वीट ने उन रेल यात्रियों की नींद उड़ा दी है जो ताजनगरी आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं या फिर उस स्टेशन पर उतरते हैं. डीआरएम आनंद स्वरूप ने राजा मंडी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर वन से चामुंडा देवी मन्दिर को न हटाये जाने की दशा में इस रेलवे स्टेशन को बंद कर दिए जाने की बात कही है.
दरअसल आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन परिसर में 1716 वर्ग मीटर क्षेत्र में चामुंडा देवी का मन्दिर है. मन्दिर की इमारत 600 वर्ग मीटर में है. जिसमें से 72 वर्गमीटर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर वन पर घेरी गई है. डीआरएम ने मन्दिर की वह 72 वर्गमीटर ज़मीन छोड़ने को कहा है जो प्लेटफार्म नम्बर वन को घेरे हुए है.
डीआरएम ने कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र प्लेटफार्म की ज़मीन को मन्दिर को खाली करना ही होगा. प्लेटफार्म अगर खाली नहीं होगा तो इस रेलवे स्टेशन को ही बंद कर दिया जायेगा क्योंकि यात्रियों की ज़िन्दगी को खतरे में नहीं डाला जा सकता.
आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन पर रोजाना 23 ट्रेनें रुकती हैं. इस स्टेशन पर पांच हज़ार से ज्यादा दैनिक यात्री रोजाना सफ़र करते हैं. यह स्टेशन बिलकुल शहर के बीच है इसलिए यात्रियों को भी सुविधा है.
डीआरएम का कहना है कि प्लेटफार्म पर अवैध निर्माण और पटरी के वक्राकार होने की वजह से इस इस स्टेशन पर ट्रेन की अधिकतम स्पीड 30 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है. सरकार ट्रेनों की रफ़्तार 150 किलोमीटर प्रति घंटा करना चाहती है.
डीआरएम का कहना है कि अगर यह अवैध निर्माण हट जाता है तो यहाँ भी 150 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ़्तार से ट्रेन दौड़ सकती है. आगरा दिल्ली रूट के सुधार के लिए सरकार छह करोड़ रुपये खर्च कर रही है. उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. अवैध निर्माण नहीं हटा तो स्टेशन बंद किया जायेगा. दूसरी तरफ चामुंडा देवी मन्दिर के कर्ता धर्ताओं ने इसे आस्था का मुद्दा बताते हुए प्लेटफार्म को खाली करने से इनकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें : सड़क किनारे बने धार्मिक स्थलों को लेकर योगी सरकार उठाने जा रही ये कदम
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : सियासत की चाशनी ने भर दिया इन धर्मगुरुओं में ज़हर