Monday - 28 October 2024 - 10:18 AM

जेल गोलीकांड पर बिहार की 57 जेलों पर इसलिए पड़े छापे, जानकर उड़ जायेंगे होश

न्यूज़ डेस्क

पटना। हाजीपुर मंडल कारा में बंद कुख्यात अपराधी मनीष सिंह उर्फ़ मनीष तेलिया की जेल के भीतर गोली मारकर हत्या के बाद गृह प्रशासन और बिहार पुलिस ने सूबे की विभिन्न जेलों में एक साथ छापेमारी की। इस दौरान सूबे की कई जेलों से मोबाइल फोन, मोबाइल चार्जर, सिमकार्ड के साथ नशीले पदार्थ जैसे आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

बिहार के जेल आईजी मिथिलेश मिश्रा की माने तो राज्य सभी मंडल में जिलाधिकारी एवं एसपी तथा उप काराओं में अनुमंडल पदाधिकारी व डीएसपी के नेतृत्व में तलाशी ली गई है।

ये भी पढ़े: किसी मजहब के खिलाफ नहीं CAA, भ्रम फैला रहीं विपक्षी पार्टियां: राजनाथ

उन्होंने कहा कि जिन जेलों से प्रतिबंधित सामान बरामद किए गए हैं, वहां के दोषी पदाधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ आनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।

बरामदगी को लेकर सम्बंधित लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। इस विशेष छापेमारी का उद्देश्य जेलों के भीतर प्रतिबंधित वस्तुओं की तलाशी, कारा अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों के औचित्य की जांच तथा जेल की सुरक्षा की सघन समीक्षा करना है।

ये भी पढ़े: 50 लाख की हेरोइन के साथ नेशनल खिलाड़ी समेत 3 गिरफ्तार

जेल आईजी ने कहा कि इस व्यापक छापेमारी अभियान में सभी कक्षों की औचक तलाशी के साथ ही पूरे जेल परिसर एवं कारा अस्पतालों का निरीक्षण करना था। इस छापेमारी में राज्य की अधिकांश जेलों से प्रतिबंधित सामान की बरामदगी नहीं हुई है।

राज्य की सभी 57 काराओं की तलाशी में कुल 23 मोबाइल फोन, 16 मोबाइल चार्जर, 11 सिम, खैनी, चुनौटी और गुटखे की पुड़िया बरामद की गई है।

जेलों की तलाशी के क्रम में केन्द्रीय कारा मुजफ्फरपुर से पांच मोबाइल फोन, चार मोबाइल चार्जर, दो सिम, मंडल कारा सीतामढ़ी से भी पांच मोबाइल, उप कारा बाढ़ से चार मोबाइल फोन, दो मोबाइल चार्जर, एक सिम, मंडल कारा हाजीपुर से तीन मोबाइल फोन और 6385 रुपये की नकदी, नवादा मंडल कारा से दो मोबाइल फोन, तीन चार्जर, दो सिमकार्ड, केन्द्रीय कारा मोतिहारी से एक मोबाइल फोन, दो मोबाइल चार्जर, मंडल कारा शिवहर से एक मोबाइल फोन, मंडल कारा सहरसा से एक मोबाइल फोन, एक चार्जर और चार सिमकार्ड मिले हैं।

ये भी पढ़े: कोई भी स्ट्रीम का स्टूडेंट अब बन सकेगा नर्स…

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com