जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. बिहार में आय से अधिक सम्पत्ति बनाने वाले अधिकारियों की मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं. ऐसे अधिकारियों को तलाशकर उनके ठिकानों पर छापे मारे जा रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्वी चम्पारण के उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के मोतिहारी स्थित आवास पर निगरानी विभाग ने छापा मारा है. अविनाश पर शराबबंदी कानून की आड़ में सम्पत्ति अर्जित कर शराब की बिक्री करवाने का आरोप है.
उनके आवास और कार्यालय पर एक साथ छापा मारा गया है. निगरानी कोर्ट पटना के आदेश पर डाले गए इस छापे में बड़ी मात्रा में सोना, नगदी और कई सम्पत्तियों के दस्तावेज़ मिले हैं. जानकारी के अनुसार निगरानी विभाग ने उनके पटना, मोतिहारी और उनके पैतृक आवास खगड़िया पर एक साथ छापे की कार्रवाई की है.
बिहार में शराबबंदी क़ानून लागू होने के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की शराब पीने की वजह से हुई मौतों के बाद निगरानी विभाग की नज़र में आये उत्पाद अधीक्षक अविनाश प्रकाश के खिलाफ यह सख्त कदम उठाया गया है. बताया जाता है कि निगरानी विभाग को पता चला था कि शराब बिक्री मामले में उत्पाद विभाग की भूमिका संदिग्ध है.
यह भी पढ़ें : चीन को नज़र आयी चाँद पर रहस्यमयी झोंपड़ी
यह भी पढ़ें : 108 दिन बाद रिहा हुआ माब लिंचिंग का शिकार चूड़ी वाला
यह भी पढ़ें : किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस होंगे, मुआवजा भी देगी सरकार !
यह भी पढ़ें : अमीनाबाद इंटर कालेज से निकली मतदाता जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो