Saturday - 26 October 2024 - 12:25 PM

RJD कार्यालय में छापेमारी, प्रचार सामग्री बरामद, इतने रुपये नकद मिले

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले चरण में होने वाले चुनाव को लेकर प्रचार का बुधवार (17 अप्रैल) को अंतिम दिन है. इसी बीच औरंगाबाद के आरजेडी कार्यालय में चुनाव आयोग के निर्देश पर छापेमारी की गई है. कार्यालय से 50 हजार रुपये और प्रचार सामग्री बरामद की गई है.

 

पहले चरण में ही है औरंगाबाद में वोटिंग

दरअसल, औरंगाबाद में भी पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को मतदान है. पुलिस के मुताबिक, नगर थाना क्षेत्र के फार्म के समीप एक होटल में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के कार्यालय में गुप्त सूचना के आधार पर फ्लाइंग सर्विलांस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान टीम ने कार्यालय से 50 हजार रुपये और काफी मात्रा में प्रचार सामग्री को जब्त किया.

आरजेडी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

छापेमारी के दौरान नगर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार सिंह, एसडीपीओ संजय पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान आरजेडी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया और इसे एक साजिश करार दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि छापेमारी किसी के इशारे पर की जा रही है. सरकार उनकी है. छापेमारी तीन से चार घंटे चली. यहां गरीबों को दबाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के दौरान आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए यूपी में तैनात रहेंगी एयर एंबुलेंस व हेलीकॉप्टर

बता दें कि औरंगाबाद सीट के लिए बुधवार को प्रचार का आखिरी दिन है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी के सुशील सिंह और आरजेडी के अभय कुशवाहा के बीच माना जा रहा है. सुशील कुमार सिंह अभी वर्तमान में इस सीट से सांसद भी हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com