जुबिली न्यूज डेस्क
नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसे जानकर हैरानी होगी. दरअसल नोएड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अनैतिक गतिविधियों में शामिल एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया है. नोएडा के सेक्टर-41 के ओयो होटल में यह रैकेट चल रहा था. बुधवार देर रात सूचना पर ACP-1 रजनीश वर्मा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की. मौके से 7 लड़कियों को पुलिस ने रेस्क्यू किया और 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया.
जानकारी के मुताबिक गैंग के लोग दिल्ली-एनसीआर में इस रैकेट का संचालन किया करते थे. फ़िलहाल पुलिस OYO होटल के मालिक की तलाश कर रही है. इसके लिए पुलिस ने टीम गठित कर दी है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है.
ये भी पढ़ें-यूपी में 15 IPS अफसरों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली तैनाती
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बुधवार देर रात सेक्टर-41 के ओयो होटल में रेड की. यहां अनैनतिक गतिविधियां की जा रही थी. दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों में भी गतिविधियां संचालित हो रही थी. मौके पर पुलिस ने लड़कियों का रेस्क्यू किया और होटल को सील कर दिया है.
आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस दोरान आरोपियों के पास से तकरीबन 15 मोबाइल फोन, ट्रांजेक्शन सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. इस मामले में कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने बताया कि काफी समय से ओयो होटल में ये अनैतिक काम किया जा रहा था. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-MCD स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में हंगामा क्यों? जानें वजह