जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर घिरी मोदी सरकार पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमले तेज होते जा रहे हैं। वो सरकार को सवालों के कटघरे में खड़ा करने के लिए सोशल मीडिया का बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। आज एक बार फिर उन्होंने जीएसटी की स्थिति पर एक वीडियो जारी कर सरकार पर निशाना साधा।
राहुल गाँधी ने कहा GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)। इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे- लाखों छोटे व्यापार, करोड़ों नौकरियाँ और युवाओं का भविष्य, राज्यों की आर्थिक स्थिति। GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।
ये भी पढ़े: Corona Update : टूटे सारे रिकॉर्ड, दूसरे पायदान पर पहुंचा भारत
ये भी पढ़े: तो क्या यूपी में बढ़ने वाली है बिजली कटौती
GDP में ऐतिहासिक गिरावट का एक और बड़ा कारण है- मोदी सरकार का गब्बर सिंह टैक्स (GST)।
इससे बहुत कुछ बर्बाद हुआ जैसे-
▪️लाखों छोटे व्यापार
▪️करोड़ों नौकरियाँ और युवाओं का भविष्य
▪️राज्यों की आर्थिक स्थिति।GST मतलब आर्थिक सर्वनाश।
अधिक जानने के लिए मेरा वीडियो देखें। pic.twitter.com/QdD3HMEqBy
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 6, 2020
इससे पहले जारी की गई वीडियो में राहुल गांधी ने नोटबंदी के मसले सरकार को घेरा था, जिसका कैप्शन दिया था मोदी जी का ‘कैश-मुक्त’ भारत। इसमें कहा गया था कि जो पासा 8 नवंबर 2016 को फेंका गया था, उसका एक भयानक नतीजा 31 अगस्त 2020 को सामने आया। जीडीपी में गिरावट के अलावा नोटबंदी ने देश की असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ कर रख दिया।
बता दें कि राहुल गांधी ने इस सीरीज का पहला हिस्सा 31 अगस्त को जारी किसा था। इसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार जानबूझकर असंगठित क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने में लगी हुई है। राहुल ने अपने पहले वीडियो में कहा था कि पिछले 6 साल से बीजेपी की सरकार असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण किया है, इनमें नोटबंदी-गलत GST-लॉकडाउन से ऐसा हुआ है।
ये भी पढ़े: Video : यूएई में भी धोनी का क्रेज
ये भी पढ़े: आपके पास है अगर पुरानी गाड़ी तो जान ले मोदी सरकार की ये नई पॉलिसी