जुबिली न्यूज डेस्क
पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ भारत के हुए समझौते को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कायर हैं इसलिए वह चीन के सामने डटकर खड़े नहीं हो पा रहे।
मालूम हो कि संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव और विवाद को लेकर हुए समझौते पर बयान दिया था।
रक्षा मंत्री ने सदन में कहा था, ” सदन को यह बताते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है कि हमारे दृढ़ इरादे और बातचीत के फलस्वरूप चीन के साथ पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिणी तट पर सेना के पीछे हटने का समझौता हो गया है।”
LIVE: Special Press Conference by Shri @RahulGandhi at AICC HQ https://t.co/qWBYVijEsI
— Congress (@INCIndia) February 12, 2021
इसी को लेकर आज कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, ”पहली बात यह है कि भारत सरकार का रूख ये होना चाहिए था कि सीमा पर पिछले साल के अप्रैल के पहले की जो स्थिति थी वही बहाल हो। भारतीय सेना के फिंगर 4 आने की बात कही गई है जबकि फिंगर 3 भारत का इलाका है। पहला सवाल यह है कि पीएम मोदी ने हिन्दुस्तान की पवित्र जमीन चीन के हवाले कर दी।”
राहुल ने आगे कहा, ”चीन के सामने पीएम मोदी ने मत्था टेक दिया है। हमारी जमीन फिंगर 4 तक है लेकिन प्रधानमंत्री ने फिंगर 4 से 3 तक चीन को दे दिया। डेपसांग रणनीतिक इलाका है। चीन यहां घुसा है लेकिन रक्षा मंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला। सच्चाई यह है कि हमारी जो पवित्र जमीन है उसे प्रधानमंत्री ने चीन को दे दिया।”
ग़द्दारों ने भारत माता को चीरकर एक टुकड़ा चीन को दे दिया! pic.twitter.com/3UfRAvKd8c
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 12, 2021
राजनाथ सिंह ने गुरुवार को सदन में कहा था, चीन अपनी सेना की टुकडिय़ों को उत्तरी तट में फिंगर 8 के पूरब की दिशा की तरफ रखेगा। इसी प्रकार भारत भी अपनी सेना की टुकडिय़ों को फिंगर तीन के पास अपनी स्थायी चौकी धन सिंह थापा पोस्ट पर रखेगा।
उन्होंने कहा था कि इसी तरह की कार्रवाई दक्षिणी तटीय इलाके में भी दोनों पक्षों द्वारा की जाएगी। ये कदम आपसी समझौते के तहत ही बढ़ाए जाएंग। दोनों पक्षों द्वारा अप्रैल 2020 से उत्तरी और दक्षिणी तट पर निर्माण आदि किया गया है उसे हटा दिया जाएगा और पुरानी स्थिति बना दी जाएगी।”