जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मौजूदा समय में महंगाई लगातार बढ़ रही है। इतना ही नहीं लोगों के पास रोजगार नहीं है और उसपर से महंगाई की वजह से लोगों को अपनी जिदंगी चलाना काफी मुश्किल हो रहा है।
पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसके आलावा रोज मर्रा की खाने पिने की चीजों के दामों में काफी उछाल देखने को मिल रहा है तो दूसरी ओर घरेलू सिलेंडर की कीमत हर महीनें बढ़ रही है। इस वजह से लोगों काफी परेशानी उठानी पड़ रही है।
बेरोजगारी और महंगाई को लेकर मोदी सरकार विपक्ष के निशाने पर है। अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी से एक बड़ा सवाल पूछा है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी से पूछा है कि दुनिया का दूसरा सबसे अमीर शख्स मोदी का घनिष्ठ है, तो देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है? इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार बस देश के कुछ उद्योगपतियों की रक्षा करने में है।
भारत जोड़ो यात्रा के नौवें दिन करुणागपल्ली में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि दुनिया का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति इस देश के एक नेता का घनिष्ठ है।उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपसे एक सरल प्रश्न पूछता हूं. यदि भारत में इस दुनिया का दूसरा सबसे धनी व्यक्ति है तो हमारे यहां बेरोजगारी की ऊंची दरों में एक क्यों है? लाखों भारतीय बेरोजगार है, उसका कारण यह है कि सरकार की रुचि बस कुछ उद्योगपतियों को बचाने में है। ”
ये भी पढ़े : मतदाताओं को लुभाने के लिए बंगला गीत गायेंगे भाजपा नेता!
ये भी पढ़े : महिला दिवस : इस मौके पर दिल्ली पहुंच रही करीब 40 हजार महिलाएं
ये भी पढ़े : कितनी सशक्त हुईं महिलाएं ?
राहुल गांधी ने कहा कि विनिवेश और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के निजीकरण के कारण लाखों लोग नौकरी गंवा रहे हैं। गांधी ने कहा, ‘‘ कौन लोग सार्वजनिक क्षेत्र के इन उपक्रमों को ले रहे हैं? वे देश के उन्हीं पांच या छह उद्योगपतियों के पास जा रहे हैं जो (उद्योगपति) इस सरकार से फायदा उठा रहे हैं। ”