Friday - 25 October 2024 - 10:58 PM

राहुल के करीबी आरपीएन सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा, आज बीजेपी में होंगे शामिल

जुबिली न्यूज डेस्क

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के करीबियों में शुमार कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह ने पार्टी छोडऩे का ऐलान कर दिया है।

कुशीनगर में पडरौना राजघराने से आने वाले आरपीएन सिंह आज ही भगवा पार्टी में शामिल होंगे। सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजने के साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट पर भी ऐलान कर दिया है कि वह नए सफर की शुरुआत करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र : वर्धा में सड़क हादसे में 7 मेडिकल स्टूडेंट की मौत

यह भी पढ़ें :  चीनी टेनिस खिलाड़ी शुआई के समर्थन वाली टी-शर्ट पर लगा बैन हटा

यह भी पढ़ें :  इंदौर में मिला ओमिक्रॉन का नया वेरिएंट, फेफड़ों को कर रहा संक्रमित

ट्वीट करते हुए आरपीएन सिंह ने लिखा है, ”आज, जब पूरा राष्ट्र गणतंत्र दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनैतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं। जयहिंद।”

वहीं कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे इस्तीफे में आरपीएन सिंह ने लिखा है कि वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्र और लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए सोनिया गांधी को धन्यवाद भी दिया है।

यह भी पढ़ें : …तो अभी और बढ़ेगा ठंड का कहर

यह भी पढ़ें : योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह क्या घरेलू हिंसा की शिकार हैं?

यह भी पढ़ें : मुलायम के नक्शे-कदम पर अखिलेश

वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने आरपीएन सिंह के पार्टी में शामिल होने की पुष्टि की है। भाजपा में आरपीएन सिंह की भूमिका को लेकर दो तरह की खबरें सूत्रों के हवाले से आ रही है।

कुछ सूत्रों का कहना है कि आरपीएन सिंह कुशीनगर के पडरौना सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ चुनाव लड़ सकते हैं तो वहीं यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी की ओर से राज्यसभा भेजा जा सकता है। उनके दो करीबी नेताओं को विधानसभा चुनाव में भाजपा का टिकट दिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com