जुबली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। इंडिया गठबंधन इस वक्त लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। हालांकि विपक्षी के कुछ नेता इस वक्त भ्रष्टाचार के आरोप में जेल के अंदरबंद है। केजरीवाल और हेमंत सोरेन इस वक्त अलग-अलग मामलों में सलाखों के पीछे हैं। दोनों ही इंडया गठबंधन के बड़े नेता माने जाते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपी की वजह से जेल में और अब बेल नहीं मिल सकी है।
इंडिया गठबंधन को दोनों ही नेताओं की कमी खल रही है लेकिन इसके बावजूद इंडिया गठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ रहा है।
रविवार को रामलीला मैदान पर इंडिया गठबंधन की एक बड़ी रैली का आयोजनकिया गया। इस रैली में विपक्ष के कई बड़े चेहरे शामिल हुए।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रविवार (31 मार्च) को रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ रैली को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव कोई मामूली चुनाव नहीं है। यह चुनाव लोकतंत्र, संविधान, गरीबों, किसानों को बचाने का चुनाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि यहां पर मैच फिक्सिंग की जा रही है और चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिक्स कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी जमकर निशान साधा।
राहुल गांधी ने कहा कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन यहां नहीं है, लेकिन वो उनके दिल में है।
इस दौरान राहुल गांधी ने इंडिया गठबंधन के नेताओं का जोरदार स्वागत किया है।
राहुल गांधी ने कहा कि आजकल आईपीएल के मैच चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपने मैच फिक्सिंग शब्द सुना है, जब अंपायर को खरीद कर, कप्तान को डराकर, मैच जीता जाता है।
राहुल ने कहा कि हमारी टीम के मैच के पहले दो खिलाड़ियों (केजरीवाल-सोरेन) को मैच फिक्स करके जेल में डाल दिया गया है।
वो (नरेंद्र मोदी) इस चुनाव में मैच फिक्सिंग करने की कोशिश कर रहे हैं। बिना ईवीएम और सोशल मीडिया के यह 180 पार नहीं होने जा रहा है. उन्होंने कहा कि ईवीएम को मैनेज किए बिना 400 का आंकडा पार नहीं हो सकता है।