जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस और राहुल गांधी के लिए शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। पिछले काफी समय से परेशान चल रहे राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने आज बड़ी बात कही है। दरसअल सुप्रीम कोर्ट ने अब राहुल गांधी को दोषी ठहराए जाने के साथ ही सुनाई गई सजा पर भी रोक लगा दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी नहीं हो जाती तब तक दोषसिद्धि पर रोक रहेगी।
सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को अधिकतम सजा सुनाए जाने पर भी सवाल उठाए हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने राहत की सांस ली है।
इतना ही नहीं कांग्रेस पार्टी और विपक्षी गठबंधन के लिए भी ये खबर राहत भरी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने का रास्ता भी खुल गया है। वकीलों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के साथ ही राहुल की अयोग्यता समाप्त हो गई है और लोकसभा सचिवालय से सदस्यता बहाली का आदेश जारी होना औपचारिकता मात्र है। अच्छी बात ये हैं कि वायनाड में अभी तक उपचुनाव नहीं हुए हैं। इसलिए उनकी सदस्यता बाहल हो सकती है।
Come what may, my duty remains the same.
Protect the idea of India.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 4, 2023
कोर्ट के इस फैसले पर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, “चाहे कुछ भी हो, मेरा कर्तव्य वही रहेगा. भारत के विचार की रक्षा करना।” कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बीती 23 मार्च को गुजरात के सूरत की कोर्ट ने मोदी सरनेम केस में दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।
क्या था मामला
मोदी सरनेम पर की गई टिप्पणी को लेकर बीजेपी नेता पूर्णश मोदी ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस किया था। राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक में एक चुनावी रैली में कहा था कि सभी चोरों का एक ही सरनेम मोदी कैसे हो सकता है. सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता चली गई थी।
राहुल गांधी को मोदी सरनेम केस में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दे दी है. सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को सुनाई गई सजा और दोषसिद्धि पर रोक लगा दी है।