- पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। शानदार बल्लेबाजी के बाद मैन ऑफ द मैच राहुल विश्वकर्मा (4 विकेट) की सधी गेंदबाजी से एसएसआईपीएल ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में ईगल फाइटर (उन्नाव) के खिलाफ 65 रन से शानदार जीत दर्ज की।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर एसएसआईपीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया। श्याम नारायण सिंह (53 रन, 37 गेंद, 6 चौके, 1 छक्का) ने रिटायर्ड आउट होने से पहले अर्धशतक जड़ा।
गोपाल यादव ने 45, गौरव सिंह ने 28, विवेक यादव ने 15 व राकेश जोशी ने 13 रन का योगदान किया। ईगल फाइटर (उन्नाव) से समीर अहमद व नवीन अवस्थी ने 3-3 विकेट चटकाए। जवाब में ईगल फाइटर लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.3 ओवर में 123 रन ही बना सका।
टीम से सैयद फैज (31), आदित्य त्रिवेदी (34), आदिल खान (14) व अली (15) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। एसएसआईपीएल से राहुल विश्वकर्मा ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सुमित गुप्ता, शशि सिंह जबकि संतोष यादव व राकेश जोशी को 1-1 विकेट मिले।