जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश में कोरोना वायरस को लेकर एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। दरअसल राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंगलवार के भाषण को लेकर उनपर हमला बोला है।
राहुल गांधी ने सख्त लहजे में कहा है कि देश को ‘खोखले भाषण नहीं, समाधान चाहिए। राहुल गाँधी ने एक ट्वीट के जरिए मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं।
भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं। झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो! बता दे कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद कोरोना की चपेट में है।
ये भी पढ़े: सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से हुआ निधन
ये भी पढ़े: बंगाल में कोरोना वॉर्ड को बना दिया पोलिंग बूथ
ये भी पढ़े:ऑक्सीजन नहीं है… और मौत दे रही है दस्तक
ये भी पढ़े: यूपी में कोरोना से 187 की मौत, 33 हजार से ज्यादा नए मरीज
घर पर क्वॉरंटीन हूँ और लगातार दुखद समाचार आ रहे हैं।
भारत में संकट सिर्फ़ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियाँ हैं।
झूठे उत्सव व खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2021
इससे पूर्व राहुल गांधी ने एक अन्य ट्वीट में कहा था कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- * आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।
ये भी पढ़े: ऑक्सीजन को लेकर योगी सरकार की क्या है नई रणनीति
केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं-
* आम जन लाइनों में लगेंगे
* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे
* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021
बता दे कि भारत में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा हुआ है। कोरोना की दूसरी लहर बहुत खतरनाक है। अबकी बार का वायरस काफी स्ट्रांग है जिसकी वजह से हर कोई इसकी चपेट में आ रहा है। बच्चे-बूढ़े, युवा सभी संक्रमित हो रहे हैं।
भारत में जो कोरोना की वजह से जो हालात है उसके लिए वैज्ञानिक वायरस का डबल म्यूटेंट वैरिएंट को जिम्मेदार मान रहे हैं। वायरस का यह स्वरूप पहली लहर में आए कोरोना वायरस का ही बदला हुआ रूप है। इसके चलते ही लोगों को दोबारा कोरोना होने के मामले भी सामने आए हैं।