जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना के कहर से पूरा देश कराह रहा है। हर कोई डरा हुआ है। कुछ राज्यों में तो संक्रमण से हालत बहुत ही खराब है। आम आदमी से लेकर खास आदमी, सभी कोरोना के चपेट में आ रहे हैं।
कोरोना संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल ने आज एक ट्वीट के जरिए कहा, “श्मशान और कब्रिस्तान दोनों…जो कहा सो किया।”
राहुल ने इस कथन के साथ एक हैशटैग भी इस्तेमाल किया, जिसमें अंग्रेजी में लिखा था मोदी मेड डिजास्टर यानी पीएम ने बहुत बड़ी गलती की है।
राहुल का बयान ऐसे समय में आया है जब देश के कई राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की किल्लत बनी हुई है।
शमशान और क़ब्रिस्तान दोनों… जो कहा सो किया।#ModiMadeDisaster
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 17, 2021
इतना ही नहीं जहां अस्पतालों में बेड नहीं मिल रहा है तो वहीं श्मशान और कब्रिस्तान में लाशों को जलाने और दफनाने की जगह नहीं मिल रही है।
ये भी पढ़े: लांसेट की इस भविष्यवाणी से भारत की चिंता बढ़ी
ये भी पढ़े: पश्चिम बंगाल: कोरोना के चलते EC सख्त, लिया बड़ा फैसला
पहले लोग अस्पताल में मिन्नत कर रहे हैं और मरीज के मरने के बाद श्मसान घाट में जलाने के लिए मिन्नत कर रहे हैं।
राहुल ने इस संदर्भ में कही बात
राहुल ने आज अपने ट्वीट में जो लिखा है वह दरअसल साल 2017 के मोदी के एक बयान का संदर्भ लिया है।
मोदी 2017 में यूपी के फतेहपुर में एक चुनावी रैली कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा था कि गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए। मोदी का बयान था, “‘गांव में अगर कब्रिस्तान बनता है तो श्मशान भी बनना चाहिए, रमज़ान में बिजली मिलती है तो दिवाली में भी मिलनी चाहिए, होली में बिजली आती है तो ईद पर भी आनी चाहिए।” ऐसे में समझा जा सकता है कि राहुल का निशाना इसी संदर्भ में है।
ये भी पढ़े: भगवान भरोसे है यूपी का स्वास्थ्य महकमा
ये भी पढ़े: कोरोना संकट पर क्या बोले नितिन गडकरी?
राहुल गांधी ने इससे पहले शुक्रवार को कोरोना महामारी से निपटने की रणनीति को लेकर केंद्र पर जुबानी हमला बोला था। आरोप लगाया कि सरकार की रणनीति सिर्फ ‘तुगलकी लॉकडाउन” लगाने और घंटी बजवाने की है।
केंद्र सरकार की कोविड रणनीति-
स्टेज 1- तुग़लक़ी लॉकडाउन लगाओ।
स्टेज 2- घंटी बजाओ।
स्टेज 3- प्रभु के गुण गाओ।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 16, 2021
उन्होंने ट्वीट किया था, ”केंद्र सरकार की कोविड रणनीति- पहला चरण- तुगलकी लॉकडाउन लगाओ। दूसरा चरण- घंटी बजाओ। तीसरा चरण- प्रभु के गुण गाओ।”
ये भी पढ़े: कोरोना काल में LIC कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, सैलरी में इजाफा और …
ये भी पढ़े: कुंभ में जुटे संत समाज से पीएम मोदी ने क्या अपील की?