जुबिली स्पेशल डेस्क
पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारत और चीन के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि तनाव के बीच दोनों देशों के बीच सैनिकों की वापसी को लेकर जो सहमति बनी थी लेकिन अभी जमीनी तौर कुछ भी नजर नहीं आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक दोनों देशों के बीच बातचीत भी हो रही है। हालांकि नतीजा अभी कुछ नहीं सामने आया है। उधर राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर तगड़ा प्रहार किया है। चीन के मुद्दे पर राहुल गांधी लगातार सरकार को घेर रहे हैं।
उन्होंने शनिवार को एक ट्वीट कर सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि जब-जब देश भावुक हुआ, फाइलें गायब हुईं, माल्या हो या राफेल, मोदी या चोकसी… गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज. ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।
जब जब देश भावुक हुआ, फ़ाइलें ग़ायब हुईं।
माल्या हो या राफ़ेल, मोदी या चोक्सी…
गुमशुदा लिस्ट में लेटेस्ट हैं चीनी अतिक्रमण वाले दस्तावेज़।ये संयोग नहीं, मोदी सरकार का लोकतंत्र-विरोधी प्रयोग है।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 8, 2020
राहुल ने क्यों बोला मोदी सरकार हमला
वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अब चीन से जुड़े दस्तावेजों को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाया है। बता दें कि रक्षा मंत्रालय के दस्तावेज को लेकर पहले ही विवाद हो चुका है। इसके बाद विवाद के चलते इस दस्तावेज को मंत्रालय की वेबसाइट से हटाना पड़ा।
क्या था पूरा मामला
भारतीय रक्षा मंत्रालय ने पहली बार चीनी घुसपैठ को अतिक्रमण के रूप में स्वीकारते हुए आधिकारिक रूप से जानकारी अपनी वेबसाइट पर डाली थी।
इसके बाद मोदी सरकार पर विपक्ष ने हमला बोलना शुरू कर दिया था। इतना ही नहीं विपक्ष की ओर से सवाल किया गया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देश से झूठ बोला था। इसके बाद विवाद बढ़ता देख इन दस्तावेजों को वेबसाइट से फौरन हटा लिया गया था। इसी को लेकर राहुल गांधी ने शनिवार को मोदी सरकार पर तीखा हमला बोलेते हुए घेरा है।